Ayodhya News: रामनगरी अयोध्या (Ayodhya) में राम विवाह के बीच भक्ति संगीत की भी गंगा बह रही है. इस बेहद खास अवसर पर भजन गायिका अनुराधा पौडवाल (Anuradha Paudwal) ने अपनी आवाज का ऐसा जादू बिखेरा कि हर कोई भगवान राम की भक्ति में लीन हो गया. इस अवसर पर गायिक अनुराधा पौडवाल ने प्रभु श्री राम जन्मभूमि (Shri Ram Janmabhoomi) पर जाकर दर्शन भगवान राम के दर्शन किए और कहा कि उन्हें अब बस 2024 का इंतजार है जब रामलला अपने भव्य और दिव्य मंदिर में विराजमान हो जाएंगे. उस समय वो फिर आएंगी और भगवान राम के लिए भजन गाएंगी.
अनुराधा पौडवाल ने किए राम जन्मभूमि का दर्शन
श्री राम जन्मभूमि के दर्शन के बाद अनुराधा पौडवाल ने कहा कि 'सच पूछो तो बस कृपा मांगी है और क्या मांगा है. उनकी कृपा में ही सब कुछ आ जाता है. मुझे बहुत खुशी होती है जब मैं यहां पर आती हूं और उनका दर्शन करती हूं, बहुत ही अच्छा लगता है. बहुत ही अच्छा लगता है उनको नजदीक से देखकर. अब तो उनका बहुत ही भव्य मंदिर बन रहा है. सबको बेसब्री से इंतजार है कब 2024 आए और भगवान राम के मंदिर का उद्घाटन हो. मुझे बहुत खुशी है और इसमें जो भी लोग लगे हुए हैं बहुत ही आस्था के साथ काम कर रहे हैं.
लता चौक पर भावुक हो गईं अनुराधा पौडवाल
अनुराधा पौडवाल अयोध्या में लता स्मृति चौक पर भी गई, इस दौरान वो काफी भावुक हो गईं. उन्होंने वहां पर कुछ देर गाड़ी में ही बैठकर लता जी के भजन सुने. अनुराधा पौडवाल हमेशा अपनी सफलताओं का श्रेय उनको देती रही है. उन्होंने कहा कि लताजी के मार्गदर्शन की वजह से ही वो आज यहां तक पहुंची हैं. लता जी के नाम से यहां पर लता चौक स्थापित किया है वो बहुत उच्च कोटि की पार्श्व गायिका थीं. यह मान सम्मान दिया ये बहुत अच्छी बात है.
वहीं जब उनसे अयोध्या के विकास को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि जो इतने हजारों सालों में नहीं हुआ वह होने जा रहा है यह बहुत बड़ा संदेश है. जो होने जा रहा है उससे हिंदुत्व में आस्था रखने वालों को खुशी होगी.
ये भी पढ़ें- Mainpuri Bypoll: परिवार के साथ जाना पड़ेगा महंगा! अब रिवरफ्रंट घोटाले में शिवपाल यादव से CBI कर सकती है पूछताछ