Azadi Ka Amrit Mahotsav: इटावा में दिखा खूबसूरत नजारा, मदरसे के बच्चों ने निकाली तिरंगा यात्रा
Azadi Ka Amrit Mahotsav: इटावा आजादी के अमृत महोत्सव पर मदरसों के सैकड़ों बच्चों ने देश भक्ति कि भावना से प्रेरित होकर तिरंगा यात्रा निकाली. इन बच्चों के हाथों में तिरंगा लहराते हुए दिखाई दिए.
Azadi Ka Amrit Mahotsav: यूपी के इटावा आजादी के अमृत महोत्सव (Amrit Mahotsav) का बेहद खूबसूरत नजारा देखने को मिला, जहां मदरसों के सैकड़ों बच्चों ने देश भक्ति कि भावना से प्रेरित होकर तिरंगा यात्रा (Taranga Yatra) निकाली और शहर की सड़के हिंदुस्तान जिंदाबाद, सारे जहां से अच्छा हिंदोस्ता हमारा के नारों से गूंज उठीं. यहां के मदरसा अरबिया कुरानिया के 200 बच्चों ने हाथों में तिरंगा लिए इस यात्रा का निकाला, मदरसे के संचालक ने कहा कि छोटे-छोटे बच्चों को भी जानना चाहिए कि हमारे बुजुर्गों ने अंग्रेजों की हुकूमत से लड़कर कैसे वतन को आजादी दिलाई थी.
मदरसे के बच्चों ने निकाली तिरंगा यात्रा
आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत जहां कई कार्यक्रम इन दिनों शहर में हो रहे हैं. मदरसा अरबिया कुरानिया में तिरंगा यात्रा से पहले बच्चों को राष्ट्रीय ध्वज वितरित किया गया और इसके बाद बच्चों ने करीब दो किमी लंबी तिरंगा यात्रा को निकाला, इस दौरान मदरसे के संचालक मौलाना तारिक शमशी एवं अन्य सहयोगी स्टाफ मौजूद रहा. यात्रा के दौरान बच्चों में देशभक्ति की भावना साफ देखी जा सकती थी. जहां बच्चे हिंदुस्तान जिंदाबाद एवं सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तां हमारा के नारे लगाते रहे.
अमृत महोत्सव का खूबसूरत नजारा
मदरसा संचालक मौलाना तारिक शम्सी ने कहा कि ये यात्रा आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत निकाली जा रही है. 1 हफ्ते तक चलने वाले अमृत महोत्सव के तहत मदरसे में भी कई कार्यक्रम किए गए. इस यात्रा का मकसद है कि बच्चे भी उन शहीदों के बलिदान को याद कर सके जिनकी शहादत से ये आजादी हमें मिली है.
मदरसा संचालक ने कही ये बात
वहीं मदरसों को लेकर जो आम लोगों में धारणा बनी हुई है उसको लेकर मदरसा संचालक ने कहा कि सिर्फ यह लोगों में भ्रम फैलाया गया है बल्कि आजादी के लिए मदरसों के कई लोगों ने देश के लिए शहादत दी है. उस शहादत को जानने और समझने के लिए हमें इतिहास को बारीकी से समझना एवं पढ़ना चाहिए. यात्रा के दौरान शहर के कई लोगों ने मदरसों के बच्चों के इस पहल की खुलकर तारीफ की. इस दौरान कई लोग बच्चों के फोटो एवं वीडियो भी बनाते नजर आए.
ये भी पढ़ें-