Azam Khan News: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान (Azam Khan) ने यूपी सरकार से अपनी जेड श्रेणी ('Z' Category Security) की सुरक्षा को वापस करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि उनके और उनकी परिवार को धमकियां मिल रही हैं. ऐसे में उनकी सुरक्षा को बढ़ा दिया जाना चाहिए. आजम खान को अभी वाई श्रेणी ('Y' Category) की सुरक्षा मिलती है. इससे पहले साल 2017 में जब यूपी में बीजेपी की सरकार आई थी तो उनकी सुरक्षा को घटाकर वाई श्रेणी की सुरक्षा कर दी गई थी. 


आजम खान ने मांगी जेड श्रेणी की सुरक्षा


आजम खान ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मुझे कई धमकिया मिली हैं. मेरे परिवार को भी कई धमकियां दी गई हैं. इसलिए मैं उत्तर प्रदेश सरकार से अपील करता हूं कि मेरी जेड श्रेणी की सुरक्षा वापस कर दी जाए. उन्होंने कहा कि अभी मेरे पास वाई श्रेणी की सुरक्षा है जिसकी कोई प्रासंगिकता नहीं है. दरअसल 2017 में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीआईपी की सुरक्षा को लेकर कई बड़े फैसले लिए थे, जिसके तहत आजम खान समेत डिंपल यादव, रामगोपाल यादव और शिवपाल सिंह यादव की जेड श्रेणी की सुरक्षा को कम करके वाई श्रेणी कर दिया गया था. 



UP Politics: 'जहां ज्यादा सम्मान मिले वहां जाएं', समाजवादी पार्टी की ओपी राजभर और शिवपाल यादव को खरी-खरी


आपको बता दें कि किस वीआईपी के किस श्रेणी की सुरक्षा मिलनी है इसका आंकलन खतरे को देखते हुए किया जाता है. खतरा होने पर सुरक्षा देना सरकार का काम होता है. जिस भी वीआईपी को जेड श्रेणी की सुरक्षा दी जाती है उसके साथ 22 सुरक्षाकर्मी और 5 एनएसजी कमांडो होते हैं जबकि वाई श्रेणी में 11 कर्मियों के साथ 2 कमांडो और एक्स श्रेणी में 5 या 2 सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की जाती है. 


ये भी पढ़ें-