UP News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में आज समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान अपने बेटे अब्दुल्ला आजम के साथ एमपी एमएलए स्पेशल कोर्ट में तारीख पर पहुंचे. कोर्ट से बाहर निकलने के बाद आजम खान ने पत्रकारों से काफी लंबी बातचीत की. पत्रकारों ने आजम खान से सवाल किया कि चर्चा है कि ओपी राजभर बीजेपी के साथ मिलकर समाजवादी पार्टी को खत्म करने में लगे हुए हैं, इस पर आजम खान ने कहा कि समाजवादी पार्टी इतनी छोटी पार्टी नहीं है कि उसे कोई खत्म कर देगा, समाजवादी पार्टी एक बड़ी विचारधारा है जिसे कोई खत्म नहीं कर सकता.


कांवड़ियों को लेकर ओवैसी के बयान पर क्या बोले आजम
सावन में कांवड़ियों की सेवा करते पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों के ऊपर AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी के बयान पर आजम खान ने कहा कि जो भी जवाब लेना है वह असदुद्दीन ओवैसी से लें. आजम इस मसले पर ओवैसी का बचाव करते नजर आए.


ईडी की छापेमारी सही या गलत मुझे पता नहीं- आजम
जब आजम खान से पश्चिम बंगाल में ईडी की छापेमारी को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह इस बारे में कुछ नहीं जानते. उन्होंने कहा कि उनके पास ना दिमाग है, ना आंखों मैं रोशनी है और न ही मुंह में जबान है, इसलिए उन्हें नहीं पता कि क्या सही है और क्या गलत है.


देश में आसमान छूती महंगाई के ऊपर आजम खान ने जवाब दिया कि देश में लोगों की आमदनी ज्यादा है, उन्होंने पत्रकारों की तरफ इशारा करते हुए भी कहा कि हर पत्रकार तीन से पांच लाख रुपए महीना कमा रहा है, जब आमदनी ज्यादा है तो फिर महंगाई की शिकायत किसलिए.


हम सिंकदर नहीं बंदर बन गए हैं- आजम खान


समाजवादी पार्टी की सरकार ना बनने पर आजम खान ने कहा कि वह सिकंदर नहीं बन पाए हैं, लेकिन हां बंदर जरूर बन गए हैं, और उन्होंने बिना किसी का नाम लिए हुए उन्हें बंदर बनाने वाले को मदारी के नाम से संबोधित किया और कहा कि आज वह बंदर बनकर कभी मुरादाबाद, कभी फिरोजाबाद तो कभी कहीं दौड़ लगा रहे हैं.


 इस  मामले में कोर्ट में पेश हुए थे आजम
अंत में जब पत्रकारों ने उनसे पूछा कि अखिलेश के ऊपर लोग निशाना लगा रहे हैं, तो आजम खान ने कहा कि इस बार जब वह अखिलेश  यादव से मिलेंगे तो उन्हें तीर कमान देंगे और उनसे कहेंगे जो उनके ऊपर निशाना लगा रहा है, वो उस पर निशाना लगाएं. बता दें कि आज़म खान मुरादाबाद की एमपी एमएलए कोर्ट में अपने बेटे अब्दुल आज़म खान के साथ मुरादाबाद के छजलैट थाना क्षेत्र में वर्ष 2008 में दर्ज हुए एक मामले के संबंध में पेश हुए थे.


यह भी पढ़ें:


Barabanki Crime: बाराबंकी में जीजा ने 6 साल की मासूम बच्ची के हाथ पैर बांधकर किया रेप, पत्नी ने पति के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा


OP Rajbhar के बयानों पर पहली बार Akhilesh Yadav बोले- उनके अंदर दूसरे दल की आत्मा घुस गई