UP News: शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) के बाद अब आजम खान (Azam Khan) के ऑफिस से अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के खिलाफ बगावत की आवाज उठी है. रामपुर (Rampur) में आजम खान के समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) कार्यालय में एक बैठक हुई. इस बैठक में आजम खान के मीडिया प्रभारी फसाहत खान उर्फ शानू ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर हमला बोला है.


क्या दिया बयान
आजम खान के मीडिया प्रभारी फसाहत उर्फ शानू ने कहा, "मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जो कहा कि अखिलेश नहीं चाहते आजम खान जेल से बाहर आयें ये सही है. अखिलेश यादव ने आजम खान की बलि दे दी है. हमें बीजेपी का दुश्मन बना दिया है. अखिलेश यादव आजम खान से मिलने जेल भी नहीं गए. चुनाव में जो 111 सीट आईं वो हमारी वजह से आई फिर भी अखिलेश हमारे नहीं हुए."


कौन कौन था बैठक में
इस बैठक में मशकूर अहमद उर्फ मुन्ना सपा एमएलसी प्रत्याशी, जिला अध्यक्ष गोयल, नगर अध्यक्ष आसिम राजा और आजम खान के सभी समर्थक मौजूद थे. इन सब की मौजूदगी में आजम खान के मीडिया प्रभारी ने ये भाषण दिया है. बता दें कि समाजवादी पार्टी के टिकट पर विधायक बने अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल यादव पहले से ही नाराज चल रहा हैं. उनके बीजेपी में जाने के कयास लगाए जा रहे हैं. वहीं अब आजम खान के ओर से भी सपा प्रमुख के खिलाफ आवाज उठी है. 


ये भी पढ़ें-


Uttarakhand: केदारनाथ यात्रा को लेकर तैयारियां जोरों पर, प्रशासन लोगों के ठहरने के लिए कर रहा खास इंतजाम


UP News: योगी सरकार की आलोचना करते हुए मुसलमानों के मुद्दे पर शफीक उर रहमान बर्क ने अपनी पार्टी को घेरा, उठाए ये सवाल