Azamgarh Airport News: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में मंदुरी हवाईपट्टी (Manduri) के विस्तारीकरण (Airport Expansion) के प्रस्ताव का जहां एक तरफ स्थानीय ग्रामीण लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं वहीं प्रशासन भी लगातार नाराज लोगों को समझाने-बुझाने की कोशिश कर रहा है. लेकिन अब भी स्थिति जस की तस बनी हुई हैं. दोनों पक्षों में से कोई भी पक्ष मानने को तैयार नहीं है.
एडीएम प्रशासन अनिल कुमार मिश्रा ने बताया कि मंदुरी में इंटरनेशनल एयरपोर्ट का स्वरूप देने के लिए कुल 670 एकड़ भूमि का अधिग्रहण होना है. जिसमें पहले चरण में 360 एकड़ व दूसरे चरण में 310 एकड़ भूमि का अधिग्रहण होना है. इसमें सबसे पहले गदनपुर हिच्छनपट्टी से 161 एकड़, बल्देव मंदुरी से 18 एकड़, जमुआ हरिराम का 53 एकड़, खिरिया से 7.9 एकड़ भूमि का अधिग्रहण होना है. वहीं इसके अलावा मंदुरी से 8 एकड़, जमुआ हरिराम 118 एकड़, कादीपुर करनैला का 32 एकड़, हसनपुर का 60 एकड़, जमुआ बेलहा का 11 एकड़, जोधरा का 8 एकड़, इग्मानपुर का 26 एकड़ कुल 310 एकड़ है. इसके अलावा ग्राम समाज की पहले चरण में 49 व दूसरे चरण में 45 एकड़ भूमि अधिग्रहित की जाएगी.
सर्वे के बाद सरकार को भेजा प्रस्ताव
एडीएम प्रशासन ने कहा कि सर्वे कराकर सरकार को प्रस्ताव भेज दिया गया है कि इसके लिए कितने धन की जरूरत पड़ेगी. लोगों की सहमति पत्र के आधार पर ही उनकी भूमि की रजिस्ट्री की जाएगी और इसके लिए लगातार प्रयास जारी है. अगर सहमति नहीं बनती तब अधिग्रहण की कार्रवाई की जाएगी. जो भी दर होगा उससे 4 गुना ज्यादा रेट लोगों को मिलेगा उन्होंने कहा कि अभी तक की जो जानकारी मिली है उसमें करीब 10000 लोग प्रभावित होंगे.
क्षेत्र का सर्वे कर इसका प्रस्ताव शासन को भेज दिया गया है. जैसे ही शासन की तरफ से इस पर निर्णय लिया जाएगा उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें- कांग्रेस के खिलाफ राजनीति, पहले निर्दलीय फिर जनता दल, BJP में एंट्री से पहले ऐसा था मेनका गांधी का सफर