Azamgarh News: आजमगढ़ (Azamgarh) जिले के अहरौला में धक्कामार 108 एंबुलेस का मामला अब लखनऊ (Lucknow) पहुंच गया है. इस धक्कमार एंबुलेंस (Ambulance) का वीडियो सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने फेसबुक पोस्ट पर शेयर किया था, जिसके बाद से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है तो वहीं अब स्वास्थ्य मंत्री व डिप्टी सीएम बृजेश पाठक (Brajesh Pathak) भी हरकत में आ गए हैं. डिप्टी सीएम ने इस मामले पर आजमगढ़ सीएमओ से तीन दिन में रिपोर्ट मांगी है. 


डिप्टी सीएम ने तलब किया जवाब
दरअसल, सीएचसी अहरौला के ठीक सामने ही बीते शनिवार की शाम एक एंबुलेस को मरीज के तीमारदार धक्का दे रहे थे. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. इसके बाद सपा मुखिया अखिलेश यादव ने अपने फेसबुक अकाउंट पर इस वीडियो को पोस्ट कर दिया. जैसे ही ये वीडियो अखिलेश यादव ने शेयर किया स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया. जिसके बाद डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने भी इस मामले का संज्ञान लिया और तत्काल कार्रवाई करते हुए सीएमओ से तीन दिनों के भीतर जवाब तलब किया. 


सीएमओ की तरफ से दी गई ये सफाई


वहीं इस मामले पर आजमगढ़ सीएमओ डॉ. आईएन तिवारी ने कहा कि एंबुलेंस प्रकरण में मैंने अपने स्तर से मामले को संज्ञान में लेकर सेवा प्रदाता कंपनी जीवीके के डिस्ट्रिक्ट मैनेजर को पत्र लिख कर स्पष्टीकरण तलब किया. उनका जवाब आ गया है. जिसमें बताया गया है कि एंबुलेंस में मामूली तकनीकी खामी थी जिसे सही करा दिया गया है. एंबुलेंस में कोई बड़ी खामी नहीं थी. सीएमओ ने बताया कि एंबुलेंस की सेवा प्रदान करने वाली कंपनी को हिदायत दी गई है कि भविष्य में इस तरह की स्थिति उत्पन्न ना हो. 


UP Politics: शिवपाल सिंह यादव का दावा- 'अगर अखिलेश यादव ने मेरा और नेताजी का सुझाव माना होता, तो आज सीएम होते'


धक्कामार एंबुलेंस का वीडियो हुआ था वायरल
आपको बता दें कि सरकार ने एंबुलेंस की व्यवस्था आम जनता की सुविधा के लिए चालू की है लेकिन विभागीय लापरवाही के चलते मरीजों को अक्सर इसका खामियाजा उठाना पड़ता है. विभाग अक्सर फिटनेस पर ध्यान नहीं देते. अगर ऐसी एंबुलेंस में मरीज हो तो मरीजों की जान के साथ उनके तीमारदारों के सामने भी मुश्किल खड़ी हो जाती है. वायरल वीडियो में काफी देर तक लोग इस एंबुलेंस को धक्का दे रहे थे लेकिन वह स्टार्ट नहीं हुई. 


ये भी पढ़ें- 


LULU Mall विवाद: CM Yogi Adityanath बोले- राजनीति का अड्डा बना दिया, लखनऊ के अधिकारियों को दिए ये सख्त निर्देश