Mau News: आजमगढ़ एटीएस को बड़ी कामयाबी, मऊ से PFI कार्यकर्ता गिरफ्तार, चुपचाप कर रहा था संगठन का काम
Mau News: आजमगढ़ एटीएस ने मऊ पुलिस के साथ मिलकर पीएफआई के सक्रिय कार्यकर्ता नासिर कमाल को गिरफ्तार किया है. आरोपी पीएफआई के पदाधिकारियों के संपर्क में था और चुपचाप संगठन का काम कर रहा था.
UP ATS Arrested PFI Member: आजमगढ़ एटीएस (UP ATS) ने मऊ पुलिस (MAU Police) के साथ बड़ी कार्रवाई करते हुए पीएफआई (PFI) के सक्रिय कार्यकर्ता को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी का नाम नासिर कमाल है जो कोतवाली थाना क्षेत्र के प्रेमाराय मोहल्ले का रहने वाला है. खबर के मुताबिक आरोपी नासिर कमाल पीएफआई के कई पदाधिकारियों के साथ संपर्क में रहता था. उसने कई बार मस्जिदों में पीएफआई की मीटिंग में भी हिस्सा लिया. आजमगढ़ (Azamgarh ATS) एटीएस पिछले काफी समय से उस पर नजर बनाए हुई थी.
पीएफआई का सक्रिय कार्यकर्ता गिरफ्तार
पुलिस के मुताबिक आरोपी नासिर कमाल चार भाषाओं का जानकार है. उसे हिन्दी, इंग्लिश, उर्दू और अरबी चार भाषाओं की जानकारी है. पिछले काफी समय से वो आजमगढ़ एटीएस के टारगेट पर था. पिछले दिनों जब देशभर में पीएफआई पर कार्रवाई हुई तो इसने अपना ठिकाना बदल लिया था और चुपचाप अपने संगठन के लिए काम करने में लगा हुआ था. एटीएस ने मऊ पुलिस के सहयोग से आरोपी नासिर कमाल को गिरफ्तार कर न्यायालय के सामने पेश किया जहां से उसे अदालत ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
इस गिरफ्तार को लेकर अधिक जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी ने बताया कि मऊ जिले के थाना कोतवाली के अंतर्गत रहने वाला नासिर कमाल पीएफआई का सक्रिय कार्यकर्ता था. उसे चार भाषाओं का ज्ञान है. उन्होंने कहा कि आजमगढ़ की एटीएस यूनिट बहुत दिनों से इसकी तमाम गतिविधियों पर नजर बनाए हुई थी. जिसके बाद अब मऊ पुलिस के सहयोग से इसे हिरासत में ले लिया गया है. नासिर ने कबूल कर लिया है कि वो पीएफआई के लिए काम करता है. उसने लखनऊ जाकर पीएफआई की कई तकरीरों को सुना है और हाल ही में पीएफआई के हिरासत में लिए गए कई लोगों को बड़ी अच्छी तरह से जानता है. नासिर इन लोगों के साथ संपर्क में भी रहा है.
ये भी पढ़ें-