Azamgarh News: आजमगढ़ में गन हाउस की आड़ में अवैध असलहा की सप्लाई, दुबई, पाकिस्तान से जुड़े कनेक्शन, दो गिरफ्तार
Azamgarh News: एटीएस के मुताबिक आजमगढ़ के देवारा क्षेत्र के इब्राहिमपुर गांव में खेती की जमीन पर असलहे की फैक्ट्री लगाई गई. यहां पर हथियारों के निर्माण के लिए एक कारीगर भी रखा गया था.
Azamgarh Illigal Weapon: आजमगढ़ (Azamgarh) में जिला प्रशासन ने गुरुवार देर रात जामा मस्जिद तिराहे स्थित काजी गन हाउस पर छापेमारी (Raid) की, जिसके बाद इस दुकान को सील कर दिया गया. पुलिस (Police) के मुताबिक इस दुकान से अवैध तरीके से असलहा और कारतूस सप्लाई किए जाते थे. पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस को भारी मात्रा में अवैध हथियार (Illigal Weapon) और हथियार बनाने के उपकरण भी बरामद हुए हैं.
दरअसल एक दिन पहले बिलरियागंज में एटीएस के डिप्टी एसपी विपिन राय के नेतृत्व में छापेमारी की गई थी, जिसमें दो लोगों को हिरासत में लिया गया था. पुलिस ने जब उनसे पूछताछ की तो कई चौंकाने वाले खुलासे हुए. यूपी एटीएस ने जानकारी देते हुए बताया कि बिलरियागंज से दो की गिरफ्तारी संग इन आरोपियों के कब्जे से भारी मात्रा में अवैध हथियार और हथियार बनाने के उपकरण भी बरामद हुए थे. आरोपियों ने इस बात का खुलासा किया कि अवैध असलहा फैक्ट्री में निर्मित असलहों के साथ कारतूस को आजमगढ़ के काजी गन हाउस से पूर्वांचल के विभिन्न जिलों में सप्लाई किया जाता है. असलहों के साथ कारतूस की भी सप्लाई की जाती थी.
खेती की जमीन पर थी असलहा फैक्ट्री
एटीएस अधिकारियों ने बताया कि आजमगढ़ के देवारा क्षेत्र के इब्राहिमपुर गांव में खेती की जमीन पर असलहे की फैक्ट्री लगाई गई थी. एटीएस छापेमारी के बाद पत्तीला गौसपुर के रहने वाले मैनुद्दीन शेख, और बिलरियागंज कस्बे के रहने वाले आफताब आलम को अपने साथ लेकर लखनऊ चली गई थी. इनके कब्जे से चार पिस्टल,10 एयरगन, एक बंदूक के साथ बड़ी संख्या में अर्धनिर्मित हथियार और दो बक्से भरकर हथियार बनाने के उपकरण भी बरामद किए गए हैं. बताया जा रहा है कि आरोपी आफताब आलम पहले भी दो बार जेल जा चुका है और पिछले कई वर्षों से अवैध शस्त्रों के निर्माण और तस्करी में संलिप्त है.
एटीएस अधिकारियों के मुताबिक आजमगढ़ के देवारा क्षेत्र के इब्राहिमपुर गांव में खेती की जमीन पर असलहे की फैक्ट्री लगाई गई. यहां पर हथियारों के निर्माण के लिए एक कारीगर भी रखा गया था. बाढ़ आने के बाद इस फैक्ट्री का संचालन आरोपी अपने घरों से कर रहे थे. आरोपी मैनुद्दीन के नेपाल, दुबई और पाकिस्तान कनेक्शन का भी पता चला है.
ये भी पढ़ें- UP Weather Today: यूपी में अभी शुष्क बना रहेगा मौसम, जानें- कितना डिग्री पारा होने पर माना जाता है सर्दी का दिन