Dinesh Lal Yadav Nirahua Janta Darbar: आजमगढ़ लोकसभा Azamgarh Loksabha) सीट से बीजेपी (BJP) के सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ (Dinesh Lal Yadav Nirahua) की आने वाली भोजपुरी फिल्म (Bhojpuri Film) की शूटिंग इन दिनों उनके संसदीय क्षेत्र में ही चल रही है. ऐसे में उन्होंने 'एक पंथ दो काज' करते हुए फिल्म शूटिंग की लोकेशन पर ही जनता दरबार लगाया. इस दौरान यहां काफी संख्या में लोग पहुंचे और उन्होंने अपनी परेशानियां उन्हें बताई, वहीं बीजेपी सांसद ने भी एक-एक कर स्थानीय लोगों के परेशानियां सुनी.
योगी के कहने पर आजमगढ़ शूटिंग करने पहुंचे निरहुआ
भाजपा सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज़मगढ़ में फिल्म की शूटिंग करने की बात कही थी. ऐसे में हम अपनी फिल्मों की शूटिंग भी कर रहे हैं और जहां जन-सुनवाई भी कर रहे हैं. इससे फायदा है कि हम अपना भी काम और जनता का भी काम कर रहे हैं. शीतकालीन सत्र शुरू होने में तीन माह बाकी है और इन तीन महीने हम जनता के बीच ही रहेंगे. इन तीन महीनों में तीन से चार फिल्में और वेब सीरीज बनेगी. आजमगढ़ के साथ पूर्वांचल के कलाकारों को काम मिलेगा. इसका लाभ जिले की जनता के साथ यहां के कलाकारों को भी मिलेगा. उन्होंने आने वाले समय में यहां फिल्म सिटी का निर्माण कराने की भी बात कही.
UP Politics: नीतीश कुमार के साथ विपक्ष को लामबंद करने में लगे अखिलेश यादव, इन वजहों से हो रही चर्चा
UP Politics: नीतीश कुमार के साथ विपक्ष को लामबंद करने में लगे अखिलेश यादव, इन वजहों से हो रही चर्चा
यूपी पर बीजेपी का खास फोकस
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बीजेपी का फोकस उत्तर प्रदेश पर खासतौर पर है. बीजेपी ने यहां की सभी 80 सीटों पर फतह हासिल करने की रणनीति तैयार की है. आजमगढ़ को समाजवादी पार्टी का किला माना जाता था. अखिलेश यादव के इस्तीफे के बाद खाली हुई इस सीट पर हुए उपचुनाव में दिनेश लाल यादव निरहुआ ने सपा के किले को ढहा दिया और बीजेपी को जीत दिलाई थी.
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बीजेपी का फोकस उत्तर प्रदेश पर खासतौर पर है. बीजेपी ने यहां की सभी 80 सीटों पर फतह हासिल करने की रणनीति तैयार की है. आजमगढ़ को समाजवादी पार्टी का किला माना जाता था. अखिलेश यादव के इस्तीफे के बाद खाली हुई इस सीट पर हुए उपचुनाव में दिनेश लाल यादव निरहुआ ने सपा के किले को ढहा दिया और बीजेपी को जीत दिलाई थी.
ये भी पढ़ें-