Azamgarh Schools Closed For Two days: उत्तर प्रदेश में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है. प्रदेशभर में जबरदस्त ठंड, घने कोहरे और शीतलहर की वजह से आम जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. लोग सर्दी के चलते घर में दुबक गए हैं. ऐसे में सबसे ज्यादा परेशानी उन स्कूली बच्चों को उठानी पड़ रही है जो इस कड़कड़ाती ठंड में भी स्कूल जाने को मजबूर हैं. इस बीच बढ़ती सर्दी को देखते हुए आजमगढ़ जिला प्रशासन (Azamgarh) ने स्कूल को लेकर फैसला लिया है. आजमगढ़ में ठंड के चलते दो दिन के लिए स्कूल को बंद (Schools Closed For 2 Days) कर दिया गया है.


यूपी के तमाम हिस्सों में ठंड का कहर जारी है ऐसे में शीतलहर और स्कूली बच्चों की सहूलियत को देखते हुए आजमगढ़ के डीएम अतुल कुमार सिंह ने 22 दिसंबर और 23 दिसंबर को सभी स्कूलों को बंद रखने के निर्देश दिए हैं. डीएम की ओर से जारी किए गए नोटिस में लिखा गया है कि जिलाधिकारी के आदेश के अनुपालन में सभी परिषदीय प्राथमिक विद्यालय, उच्च प्राथमिक विद्यालय, सहायता प्राप्त विद्यालय, मान्यता प्राप्त विद्यालय, मदरसा और सीबीएसई, आईसीएसई के कक्षा एक से कक्षा आठ तक के स्कूल 22 व 23 दिसंबर को बंद रहेंगे.



बढ़ती ठंड के चलते स्कूलों के समय में बदलाव


आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों में यूपी समेत पूरे उत्तर भारत में सर्दी का प्रकोप बढ़ गया है. पिछले कुछ दिनों में सुबह के समय खासा कोहरा भी देखने को मिला है जिसकी वजह से कई हादसे भी सामने आए हैं. ऐसे में सर्दी से छोटे-छोटे बच्चों को बचाने के लिए कई जनपदों में स्कूलों के टाइम टेबल में बदलाव किया गया है. जहां लखनऊ, वाराणसी, उन्नाव और मऊ में स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव किया गया है. यहां पर कक्षा एक से कक्षा आठ तक के स्कूलों को सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक खोलने के निर्देश जारी किए गए हैं तो वहीं गाजियाबाद व नोएडा में भी स्कूलों के खुलने का समय बढ़ाकर सुबह 9 बजे कर दिया गया है. 


ये भी पढ़ें- UP Politics: शिवपाल यादव ने पूर्वांचल में संभाली पार्टी की कमान, सपा के लिए 2024 की पिच तैयार, तस्वीरों में दिखी झलक