Azamgarh News: आजमगढ़ में एक निजी टीवी चैनल की डिबेट के दौरान भारतीय जनता पार्टी की प्रवक्ता नूपुर शर्मा के बयान से खफा शिब्ली नेशनल पीजी कॉलेज के छात्रों ने छात्रसंघ अध्यक्ष अब्दुल रहमान के नेतृत्व में शनिवार शाम कॉलेज के गेट के सामने जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान छात्रसंघ अध्यक्ष अब्दुल रहमान के भड़काऊ बयान पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया.


हाल ही में एक चैनल के कार्यक्रम के दौरान बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा पर आरोप है कि उन्होंने पैगंबर साहब के खिलाफ बयान दिया. नूपुर शर्मा के बयान को लेकर देश के कई स्थानों पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भारी नाराजगी देखी जा रही है इसी क्रम में आजमगढ़ के शिब्ली नेशनल कॉलेज में छात्रसंघ अध्यक्ष अब्दुल रहमान के नेतृत्व में मुस्लिम छात्रों ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की कि नबी की शान में गुस्ताखी बर्दाश्त नहीं की जाएगी.


अब्दुल रहमान पर लगा ये आरोप


आरोप है कि अब्दुल रहमान ने धार्मिक उन्माद फैलाने वाले भड़काऊ बयान दिए. उन्होंने कहा कि मोहम्मद की बात आने पर 80 अरब को पैर की नोक पर रखूंगा. भड़काऊ भाषण का वीडियो किसी ने ट्विटर पर अपलोड कर दिया इस आधार पर आजमगढ़ पुलिस ने अब्दुल रहमान के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है और विधिक कार्रवाई कर रही है.


एसपी सिटी ने दी ये जानकारी


शैलेंद्र लाल एसपी सिटी ने जानकारी देते हुए बताया कि ट्विटर के माध्यम से पुलिस के संज्ञान में आया कि शिब्ली कॉलेज के पास अब्दुल रहमान नाम के व्यक्ति द्वारा भड़काऊ भाषण दिया गया व नफरत फैलाने की कोशिश की गई, इस संबंध में पुलिस के द्वारा मुकदमा अपराध संख्या 242/22, धारा 295(a), कायम किया गया, साथ ही अब्दुल रहमान नाम के व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ करते हुए वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.


ये भी पढ़ें-


UP IPS Transfer: यूपी में 11 IPS अफसरों का तबादला, संतोष कुमार सिंह बने वाराणसी के ACP


Azam Khan की बिगड़ी तबीयत, दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल में भर्ती, सांस लेने में हो रही दिक्कत