Badaun News: धर्मेन्द्र यादव ने पूछा- 'सथरा कांड के आरोपियों पर कब चलेगा बुलडोजर, क्या ये सिर्फ आजम खान..'
Badaun News: धर्मेन्द्र यादव ने कहा कि "बाबा जी बुलडोजर देख कर खुश होते हैं प्रदेश देखना चाहता है कि सथरा कांड के आरोपियों के घर पर बुलडोजर कब चलेगा. क्या ये बुलडोजर नाहिद हसन और आजम खान के लिए है.''
Badaun News: यूपी के बदायूं (Badaun) में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के नेता राकेश गुप्ता और उनकी पत्नी व मां की हत्या मामले में समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधि मंडल ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की. सपा के इस डेलीगेशन में पूर्व सांसद धर्मेन्द्र यादव (Dharmenra Yadav), विधायक ब्रजेश यादव, विधायक आशुतोष मौर्य और हिमांशु यादव समेत पार्टी के कई अन्य नेता भी मौजूद थे. इस प्रतिनिधिमंडल ने पीड़ित परिवार से घटना की पूरी जानकारी ली और परिवार को हर संभव मदद देने का भरोसा दिया.
पीड़ित परिवार से मिला सपा प्रतिनिधिमंडल
इस दौरान पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी पूरी तरह से पीड़ित परिवार के साथ खड़ी हुई है. पुलिस ने अभी तक अन्य आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया है जिससे पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं. एक तरफ यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जीरो टॉलरेंस की बात करते हैं तो वहीं दूसरी तरफ उनकी पार्टी के आंवला सांसद का प्रतिनिधि ही तीन लोगों की हत्या कर देता है और पुलिस थाने में उसकी खातिरदारी करती है. राकेश गुप्ता के भाई राजेश गुप्ता परिवार में अकेले हैं और उन्होने भाई, भाभी, मां की हत्या के बाद सुरक्षा के लिए लिख कर भी दिया है लेकिन अभी तक उन्हें सुरक्षा नहीं मिली है.
'कब चलेगा बाबा जी का बुलडोजर?'
धर्मेन्द्र यादव ने कहा कि "बाबा जी बुलडोजर देख कर खुश होते हैं प्रदेश देखना चाहता है कि सथरा कांड के आरोपियों के घर पर बुलडोजर कब चलेगा. क्या ये बुलडोजर नाहिद हसन और आजम खान के लिए है. विधानसभा अध्यक्ष की कुर्सी पर बैठा व्यक्ति इस बात के पीछे पड़ा है कि आजम खान को सदन में जाने से कैसे रोका जाए." उन्होंने कहा कि अगर इस मामले में कार्रवाई नहीं की गई तो आंदोलन किया जाएगा.
वहीं पीड़ित परिवार ने भी इस मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की है. परिवार ने कहा कि अब कहीं बुलडोजर नहीं दिख रहा है. उसकी धमक नहीं दिख रही है. हमें सुरक्षा और न्याय मिलना ही चाहिए.
ये भी पढ़ें- UP Politics: यूपी और बिहार में बढ़ी सियासी हलचल, दिल्ली में अचानक लालू प्रसाद यादव से मिले अखिलेश यादव