UP News: बदायूं (Badaun) की 15 वर्षीय छात्रा नूरजहां (Noorjahan) इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई हैं. प्रतिभा की धनी नूरजहां एकबार में कैनवास पर 15 स्केच बना लेती हैं. नूरजहां का एक वीडियो उद्योगपति आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने भी पिछले दिनों ट्वीट किया था और उनकी जमकर सराहना की थी. नूरजहां बदायूं के जीजीआईसी इंटर कॉलेज की नौवीं कक्षा की छात्रा हैं और विजय नगला गांव में रहती हैं.


जब हैरान रह गए आनंद महिंद्रा भी


आनंद महिंद्रा ने ट्वीट किया था, 'यह कैसे संभव हो सकता है? जाहिर है वह एक प्रतिभाशाली कलाकार हैं. लेकिन एक बार में 15 चित्रों को चित्रित करना कला से कहीं अधिक है, यह एक चमत्कार है! उसके आसपास रहने वाला कोई व्यक्ति क्या इसकी पुष्टि कर सकता है? अगर यह सही है, तो उसे प्रोत्साहित किया जाना चाहिए और मुझे छात्रवृत्ति और अन्य प्रकार की सहायता देने में खुशी होगी.'


कई महापुरुषों की एकसाथ बना लेती हैं स्केच


नूरजहां महापुरुषों की कई सारी तस्वीरें एक साथ बनाने का हुनर रखती हैं जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. गरीब परिवार में पली-बढ़ी नूरजहां 8 भाई-बहनों में पांचवें नंबर पर हैं. नूरजहां के पिता महमूद गांव में ही सिलाई की छोटी सी दुकान चलाते हैं. नूरजहां के परिवार में उसकी छह बहनें और दो भाई हैं.उनकी इस कला में माता-पिता का भरपूर सहयोग मिलता है.  नूरजहां की मां फरजाना का कहना है कि उनकी बेटी दिनभर अलग-अलग पेंटिंग बनाती रहती है. वह लगभग दो साल से ज्यादा समय से यह काम कर रही है. 


जानिए, अपनी कला पर क्या कहती हैं नूरजहां 
नूरजहां को प्रारंभिक शिक्षा देने वाले प्राइमरी स्कूल के टीचर अजय सक्सेना का कहना है कि कक्षा एक में जब इसने एडमिशन लिया था तभी से ही इस बच्ची में हमने टैलेंट देखा था. स्कूल में भी है अक्सर चित्रकारी करती रहती थी. इसने टीचर्स के हूबहू स्केच बनाए थे. वहीं नूरजहां ने कहा कि राजस्थान के रहने वाले अजय मीना सर ने उसकी कला को देखा जिसके बाद उन्होंने उसे बढ़ावा दिया. इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाला. नूरजहां ने कहा, 'पिछले दो सालों में मैंने अपनी कला में सुधार किया. जिस स्टैंड में पेन लगे हैं उसको जब मैं पकड़ती हूं तो जहां मुझे ज्यादा डार्क करना होता है वहां ज्यादा प्रेशर बनाती हूं.' नूरजहां ने उन्हें सपोर्ट करने वालों के प्रति आभार जताया है.


य़े भी पढ़ें -


UP News: अब यूपी की इस सीट पर भी होगा उपचुनाव, बीजेपी और सपा के बीच हो सकती है कड़ी टक्कर