Badaun News: उत्तर प्रदेश के बदायूं (Badaun) में बेहद दर्दनाक हादसा सामने आया है, जहां दो मासूम बच्चे खेलते-खेलते कार में लॉक हो गए और दम घुटने से उनकी मौत हो गई. ये घटना यहां के सहसवान कोतवाली क्षेत्र की है. जब सोमवार को 6 साल का सलीम और 5 साल का अयान घर के बाहर खेल रहे थे जिसके बाद वो अचानक गायब हो गए. घरवालों ने काफी देर तक उन्हें ढूंढने की कोशिश की लेकिन देर शाम वो घर के बाहर खड़ी कार में मिले. जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.  


दम घुटने से दो मासूम बच्चों की मौत


खबर के मुताबिक सहसवान कोतवाली क्षेत्र के भवानीपुर खेरू गांव में रहने वाले खालिद और राशिद दोनों आपस में बहनोई हैं. सोमवार शाम को उनके बच्चे सलीम और अयान घर के बाहर खेल रहे थे, जिसके कुछ समय बाद वो अचानक गायब हो गए. काफी तलाश करने के बाद भी जब वो नहीं मिले तो पुलिस को इसकी सूचना दी गई. जिसके बाद इंस्पेक्टर संजीव शुक्ला पुलिस की टीम के साथ मौके पर पहुंच गए.


CM योगी की मंत्रियों को नसीहत- दौरों पर वही न देखें जो अधिकारी दिखाते हैं, जनता का फीडबैक जरूरी


तलाशी के दौरान ही पुलिस की नजर घर के बाहर खड़ी स्कॉर्पियों कार पर पड़ी, जिसमें दोनों तरफ पर्दे पड़े थे. जब ये गाड़ी खोली गई तो दोनों बच्चे इसी कार में बेहोश मिले. जिसके बाद उन्हें फौरन अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस के मुताबिक कार पर कवर पड़ा था और ये पड़ोसी के गैराज में खड़ी थी, इसलिए किसी को इस पर शक भी नहीं हुआ और ये दर्दनाक हादसा हो गया. इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. 


ये भी पढें- 


UP By-Elections: आजमगढ़ और रामपुर उपचुनाव के लिए BJP ने झोंकी पूरी ताकत, मुस्लिम वोटों के लिए बनाई ये रणनीति