Woman Threw 9 Puppies in Pond: उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले से एक बेहद दर्दनाक घटना सामने आई है जहां एक महिला ने बुधवार को जन्मे 9 पिल्लों को कथित तौर पर तालाब में फेंक दिया जिससे उनकी दर्दनाक मौत हो गई. ये घटना बदायूं के बिसौली कोतवाली क्षेत्र के बसई गांव की है. सूचना मिलने पर पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से तालाब से सभी पिल्लों के शव निकाले. इस मामले में आरोपी महिला और उसके पति के खिलाफ पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया गया है.
पुलिस के मुताबिक, बसई गांव में रहने वाले सूर्यकांत के घर में एक कुतिया ने बुधवार को नौ पिल्लों को जन्म दिया था. अधिकारियों ने बताया कि सूर्यकांत की पत्नी अनीता ने अगले दिन गुरुवार सुबह इन नौ पिल्लों को कथित तौर पर गांव के पास एक तालाब में फेंक दिया, जिससे उनकी मौत हो गई. पुलिस के अनुसार, पशु प्रेमी विभोर शर्मा की तहरीर पर महिला और उसके पति के खिलाफ पशु क्रूरता निवारण अधिनियम और भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा-429 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
महिला ने ली नौ पिल्लों की जान
अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने स्थानीय ग्रामीणों की मदद से पिल्लों के शव तालाब से बाहर निकाले और उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पशु अधिकारों के लिए काम करने वाली संस्था ‘पीपल फॉर एनिमल्स’ के जिला अध्यक्ष विकेंद्र शर्मा ने बताया कि बिसौली कोतवाली क्षेत्र के बसई गांव में जिस महिला के घर में कुतिया ने नौ पिल्लों को जन्म दिया था, जिसके बाद महिला ने उन्हें बड़ी निर्ममता से तालाब में फेंक दिया.
शर्मा ने कहा कि उनकी टीम ने मौके पर पहुंचकर पिल्लों को पानी में तलाशने की कोशिश की, लेकिन केवल पांच पिल्लों के शव मिल सके. उन्होंने बताया, “पिल्लों की मां बार-बार उनकी टीम के सदस्यों के हाथ चाट रही थी और उनके पैरों में लोट रही थी. ऐसा लग रहा था कि मानो वो कह रही हो कि जल्दी से उसके बच्चों को ढूंढकर ला दो.”
शर्मा ने कहा, “पशु-पक्षी भी इंसानों की तरह ही भावना रखते हैं, उन्हें भी दर्द होता है, उन्हें भी चोट लगती है, उन्हें भी दुख होता है, वे भी अपने बच्चों से अत्यधिक प्रेम करते हैं इसलिए उनके साथ बहुत संवेदनशील व्यवहार करना चाहिए. समाज को उनके साथ इस तरह की क्रूरता नहीं दिखानी चाहिए.”
ये भी पढ़ें- UP Politics: अखिलेश यादव की बढेगी मुश्किलें! लखनऊ की MP-MLA कोर्ट में हुई FIR, जानिए वजह