Budaun News: पूर्व विधायक रामसेवक पटेल के खिलाफ पत्नी ने दर्ज कराया उत्पीड़न का केस, जानिए- क्या है पूरा मामला?
Budaun News: बदायूं के बिनावर से पांच बार विधायक रह चुके रामसेवक पटेल पर उनकी पत्नी ने उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया है. इस बारे में जब पूर्व विधायक से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वो बीमार हैं.
Budaun News: यूपी के बदायूं जिले (Budaun District) के बिनावर क्षेत्र से पांच बार विधायक रह चुके रामसेवक सिंह पटेल (Ramsevak Singh Patel) के खिलाफ उनकी पत्नी ने उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया है. बदायूं के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह (OP Singh) ने बुधवार को बताया कि पूर्व विधायक रामसेवक सिंह पटेल की पत्नी भाग्यश्री ने मंगलवार को दर्ज कराए गए मामले में आरोप लगाया है कि पटेल, उनके भाई महेंद्र, बेटा रोहित पटेल, बहू पिंकी और बेटी रश्मि उनके साथ मारपीट करते हैं और जान से मारने की धमकी देते हैं.
पत्नी की शिकायत पर दर्ज किया मामला
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह ने कहा कि भाग्यश्री की बेटी रश्मि पटेल इस वक्त बरेली की जिला पंचायत अध्यक्ष हैं. उन्होंने जो मामला दर्ज कराया है उसके मुताबिक वह पूर्व विधायक पटेल की चौथी पत्नी हैं. साल 2007 में उनकी शादी हुई थी और उनकी एक बेटी भी है. इस मामले में जब पूर्व विधायक रामसेवक सिंह पटेल से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अभी बीमार हैं और उन्हें इस मामले के बारे में कोई जानकारी नहीं है. फिलहाल वह कुछ भी कहने की स्थिति में नहीं हैं.
पत्नी के आरोप पर क्या बोले पूर्व विधायक
पूर्व विधायक ने कहा कि अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद ही वो पूरे मामले की जानकारी लेंगे और फिर कोई बयान दे पाएंगे. वहीं दूसरी तरफ भाग्यश्री की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और इस मामले की जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें-
Azamgarh By Election: आजमगढ़ उपचुनाव की वोटिंग से पहले मायावती का बड़ा दावा, जानें- क्या कहा?