Uttar Pradesh  News: अंधविश्वास उन्मूलन एवं निवारण समिति के नागपुर प्रकरण के बाद से ही लगातार नेशनल मीडिया एवं सोशल मीडिया पर बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) सरकार अर्थात पंडित धीरेंद्र शास्त्री (Pandit Dhirendra Shastri)  छाए हुए हैं जबसे चैलेंज वाला प्रकरण सामने आया है तब से लेकर अब तक लगातार उनके समर्थकों की संख्या में बढ़ोतरी देखी गई है. ऐसे में पहले से तय उनके कथा प्रोग्रामों में भी वृद्धि होती दिखाई दे रही है. इसी के चलते उत्तर प्रदेश के संगम नगरी प्रयागराज में 2 फरवरी को बागेश्वर धाम का दरबार सजेगा.


दरअसल, प्रयागराज में शहर से तकरीबन 50 किलोमीटर दूर मेजा तहसील के कुंवर पट्टी गांव में धीरेंद्र शास्त्री का कार्यक्रम होगा. वहीं धीरेंद्र शास्त्री मेजा में मां शीतला कृपा महोत्सव में शामिल होने के लिए आएंगे. मां शीतला कृपा महोत्सव तकरीबन 4 घंटे का होगा. ऐसे में बागेश्वर सरकार सिर्फ एक दिन के लिए ही प्रयागराज आ रहे हैं. वहीं धीरेंद्र शास्त्री प्रयागराज के माघ मेले में आकर संगम में आस्था की डुबकी भी लगा सकते हैं. आपको बता दें कि विवादों के बाद धीरेंद्र शास्त्री का यूपी में यह पहला कार्यक्रम होगा. जानकारी के अनुसार धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम में लाखों की संख्या में भीड़ जुटने की उम्मीद है. यहां प्रयागराज के साथ ही आसपास के भी कई जिलों से श्रद्धालु पहुंच सकते हैं.


बड़ी संख्या में प्रयागराज पहुंच सकते है धर्मावलंबी
बटेश्वर भागवत सेवा संस्थान के सदस्यों का कहना है कि बागेश्वर धाम के लिए जिस प्रकार का माहौल अभी वर्तमान में है उसे देखते हुए बड़ी संख्या में धर्मावलंबियों का प्रयागराज पहुंचना लगभग तय है. बागेश्वर सरकार के लगातार विवादों में रहने के बावजूद भी उनके समर्थकों एवं धर्मावलंबियों में उनके प्रति निष्ठा में कोई बदलाव नहीं आया है. बल्कि देखने में आया है कि उनके समर्थकों में उत्साह की बढ़ोतरी हुई. वहीं आपको बता दें कि इन दिनों बागेश्वर धाम के महाराज पंडित धीरेंद्र शास्त्री चर्चाओं में है. कुछ लोग पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर अंधविश्वास फैलाने का आरोप लगाकर उनका विरोध कर रहे हैं तो कुछ लोग लोग उनके समर्थन में भी हैं.