Baghpat Murder: उत्तर प्रदेश के बागपत (Baghpat) में एक हिस्ट्रीशीटर (History Sheeter) बदमाश की उसी के घर में गोली मारकर हत्या कर दी गई. हिस्ट्रीशीटर का नाम जितेन्द्र बताया जा रहा है. उसका शव चारपाई पर पड़ा मिला. इस घटना के बाद से पूरे गांव में दहशत का माहौल है. पुलिस (Police) का कहना है कि जितेन्द्र के खिलाफ हत्या समेत 15 मुकदमें दर्ज थे. पुलिस ने दावा किया है कि हिस्ट्रीशीटर की हत्या उसके दोस्त अंकुर ने की है.
हिस्ट्रीशीटर की गोली मारकर हत्या
खबर के मुताबिक रमाला थाना क्षेत्र के सूप गांव का रहने वाला हिस्ट्रीशीटर जितेंद्र अपने चचेरे भाई प्रवीण के घेर में सोया हुआ था. रात के समय उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई. सुबह जब परिवार के लोग घेर में गए तो वहां कमरे में खून से लथपथ जितेन्द्र का शव चारपाई पर पड़ा मिला. उसके सिर में गोली मारी गई थी. जितेन्द्र की मौत की खबर सुनते ही पूरे गांव में सनसनी फैल गई. ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पुलिस को मौके से शराब की दो फूटी हुई बोतल और एक बना हुआ पैग भी बरामद हुआ है. जितेंद्र की शर्ट फटी हुई थी. मौके पर एक और शर्ट फटी हुई मिली है. ऐसा लगता है कि घटना के दौरान जितेंद्र और आरोपी के बीच संघर्ष भी हुआ था. पुलिस का दावा है कि जितेन्द्र की हत्या उसकी के दोस्त अंकुर ने की है.
बैंक लूट का आरोपी था जितेंद्र
मृतक जितेन्द्र दो साल पहले लूंब गांव में हुई बैंक लूट का आरोपी था. इस वारदात में जितेंद्र बैंक से सात लाख रुपये कैश लूटकर फरार हो गया था. जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए मुठभेड़ के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया था. इस मुठभेड़ में उसके पैर में गोली लगी थी, जिसके बाद उसके पैर में फ्रैक्चर हो गया था. इसी को लेकर जितेन्द्र का दिल्ली में ऑपरेशन होना था, लेकिन हाई ब्लड प्रेशर होने की वजह से वो घर आ गया था. जितेंद्र के खिलाफ हत्या, बैंक लूट आदि के 15 मुकदमे दर्ज थे.
ये भी पढ़ें- UP Breaking News Live: मेरठ में बढ़ रहे डेंगू के मामले, अब तक मिल चुके हैं 91 नए मरीज, 14 एक्टिव केस