एक्सप्लोरर
Ram Rahim Parole: डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम को मिली 40 दिन की पैरोल, इस बार आश्रम में मनाएगा दीपावली
Baghpat News: डेरा प्रमुख गुरमीत सिंह राम रहीम 40 दिन की पैरोल पर बाहर आ रहा है. आज देर शाम तक वो बागपत के डेरा सच्चा सौदा आश्रम बरनावा में आएगा. यानी इस बार वो दीपावली आश्रम में ही मनाएगा.
![Ram Rahim Parole: डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम को मिली 40 दिन की पैरोल, इस बार आश्रम में मनाएगा दीपावली up news baghpat dera sacha sauda chief Ram Rahim gets 40 days parole ann Ram Rahim Parole: डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम को मिली 40 दिन की पैरोल, इस बार आश्रम में मनाएगा दीपावली](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/14/859f2191cee595a0e357f2112841c16e1665731931583275_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
गुरमीत राम रहीम
Ram Rahim Get Parole: डेरा प्रमुख गुरमीत सिंह राम रहीम (Gurmeet Singh Ram Rahim) को एक बार फिर से पैरोल (Parole) मिल गई है. जिसके बाद एक बार फिर से वो यूपी के बागपत (Baghoat) में डेरा सच्चा सौदा आश्रम (Dera Sacha Sauda Ashram) बरनावा (Barnawa) में आएगा. शुक्रवार देर शाम तक उसके इस आश्रम में पहुंचने की उम्मीदर है. राम रहीम को 40 दिन की पैरोल मिली है. राम रहीम (Ram Rahim) के आने को लेकर डेरे में उसके अनुयायियों ने जोर-शोर से तैयारियां शुरू कर दी हैं. खास बात ये है कि डेरा प्रमुख अपने अनुयायियों के बीच दीपावली (Diwali 2022) भी धूमधाम से बनाएगा. उसे सुनारिया जेल से कड़ी सुरक्षा के बीच में लाया जाएगा.
राम रहीम को मिली 40 दिन की पैरोल
डेरा प्रमुख राम रहीम हत्या व रेप के मामले में रोहतक की सुनारिया जेल में सजा काट रहा है. गुरमीत सिंह 88 दिन बाद एक बार फिर से डेरा सच्चा सौदा आश्रम बरनावा में आ रहा है. इस बार उसे 40 दिन का पैरोल मिला है. गुरमीत के डेरे में आने को लेकर उसके अनुयायियों ने तेजी से तैयारियां शुरू कर दी है. डेरे में उसके में समर्थकों की चहल कदमी भी बढ़ गई हैं. राम रहीम इस बार भी पहले की तरह डेरे में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 40 दिन के पैरोल का समय काटेगा. माना जा रहा है उसके डेरे में आने से यहां बड़ी संख्या में अनुयायी पहुंच सकते हैं.
आश्रम में बड़ी संख्या में पहुंच सकते हैं अनुयायी
इसी साल 17 जून को डेरा प्रमुख गुरमीत सिंह एक माह के पैरोल पर जब बरनावा डेरे में पहुंचा तो कई राज्यों से अनुयायियों की भीड़ उसे देखने और प्रवचन सुनने के लिए उमड़ पड़ी थी. जिसके चलते जनपद में कई सड़कों पर यातायात व्यवस्था प्रभावित हो गई थी. जिसको देखते हुए एसपी नीरज कुमार जादौन ने डेरा प्रबंधन को तीन नोटिस जारी करते हुए पैरोल नियमों के अनुसार काटने की हिदायत दी थी. जिसके बाद डेरा प्रमुख ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपने अनुयायियों को प्रवचन देने शुरू कर दिए थे.
सीओ बागपत ने दी ये हिदायत
सीओ बागपत देवेंद्र कुमार शर्मा का कहना है कि डेरा प्रमुख गुरमीत सिंह के सुनारिया जेल से 40 दिन का पैरोल मिलने की सूचना मिली है. जितने भी दिन वह डेरा सच्चा सौदा आश्रम बरनावा में रहेगा, सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता रहने के साथ-साथ पैरोल के नियमों का पालन भी कड़ाई से कराया जाएगा.
ये भी पढ़ें-
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)