UP News: यूपी के बागपत जिले के छपरौली क्षेत्र में पुलिस की दबिश के दौरान जहर खाने वाली आरोपी की मां बहनों में से बड़ी बहन की उपचार के दौरान बुधवार को मौत हो गई. पुलिस अधीक्षक नीरज जादौन ने 'पीटीआई-भाषा' को बताया कि मंगलवार को छपरौली थाना क्षेत्र के बाछोड़ गांव में पुलिस की दबिश के दौरान जहर खाने वाली युवती स्वाति (19) की मेरठ के अस्पताल में उपचार के दौरान आज तड़के मौत हो गई. मेरठ के अस्पताल में भर्ती युवती की मां अनुराधा और छोटी बहन प्रीति (17) की हालत अभी चिंताजनक बनी हुई है.


नहीं की गई है कोई कार्रवाई
दबिश के लिए गए पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई के सवाल पर जादौन ने कहा कि अभी तक की जांच में उनका कोई दोष नहीं पाया गया है और नाहीं उनके खिलाफ पीड़ित पक्ष अथवा ग्रामीणों की तरफ से कोई शिकायत की गई है. उन्होंने बताया कि पुलिस कानून के अनुसार कार्रवाई करेगी. मालूम हो कि गत तीन मई को छपरौली गांव के एक ग्रामीण ने पुलिस में तहरीर दी थी कि उसकी पुत्री को गांव का ही प्रिन्स नामक युवक लेकर भगा ले गया है. इस मामले में पुलिस लड़के के घर लगातार दबिश दे रही थी.


Muzaffarnagar Crime News: मुजफ्फरनगर में एक नाबालिग के साथ तमंचे के बल पर रेप, आरोपी गिरफ्तार


इस मामले पर क्या था एसपी ने?
मंगलवार शाम पुलिस को वादी पक्ष से सूचना मिली थी कि आरोपी और लड़की गांव में ही घर पर हैं. इस सूचना पर कल शाम करीब सात बजे पुलिस दबिश देने गई थी. इसी दौरान घर में मौजूद आरोपी युवक की मां अनुराधा एवं दो बहनों ने सल्फास और चूहे मारने वाली दवाई खा ली थी. इस मामले पर एसपी ने बताया था कि आरोपी युवक की मां और दो बहनों ने जहर क्यों खाया इसका अभी पता नहीं चल सका है. उन्होंने बताया कि अब तक प्राप्त जानकारी के मुताबिक आरोपी की मां और दोंनो बहनों को डर था कि आरोपी के नहीं पकड़े जाने पर पुलिस उनको हिरासत में ले सकती है. एसपी के अनुसार पुलिस दबिश के दौरान गांव के लोग भी मौजूद थे. उन्होंने दावा कि इस दौरान पुलिस ने आरोपी के परिजनों के साथ कोई अभद्र व्यवहार नहीं किया.


यह भी पढ़ें-


Kanpur News: कानपुर में 8 साल के बच्चे ने VIP रोड पर संभाली यातायात व्यवस्था, एसीपी ने बताई इसकी खास वजह