Baghpat Murder: बागपत के बड़ौत नगर में एक फल विक्रेता की गर्दन रेतकर हत्या कर दी गई. मृतक असलम का शव छपरौली रोड पर एक ईंट भट्ठे के पास लहूलुहान हालत में शव मिला है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. असलम की मौत की खबर के बाद घर में कोहराम मच गया है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.


फल विक्रेता की गला रेतकर हत्या  


बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के छपरौली रोड पर कांशीराम कालोनी में 27 वर्षीय फल विक्रेता असलम अपने परिवार के साथ रहता था. असलम कल रात से घर नहीं लौटा था जिसके बाद आज सुबह सात बजे उसका शव छपरौली रोड पर ईंट भट्ठे पर लहूलुहान हालत में मिला. उसकी गर्दन पर धारदार हथियार से वार कर हत्या की गई थी. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस की दी, जिसके बाद आसपास के लोग भी वहां इकट्ठा हो गए. पुलिस ने असलम के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. 


परिजनों ने लगाया गंभीर आरोप
मृतक के परिजनों का आरोप है कि असलम की पत्नी ने ही अपने प्रेमी और उसके साथियों के साथ मिलकर उसकी हत्या की है. मृतक के भाई अकरम ने आरोप लगाया कि असलम की पत्नी हिना का विनोद जोगी नाम के शख्स के साथ अवैध संबंध थे. कई बार असलम और विनोद का इस बात को लेकर झगड़ा भी हुआ था लेकिन वो नहीं माना. विनोद ने उसके भाई को जान से मारने की धमकी भी दी थी. उन्होंने आरोप लगाया कि हिना ने अपने प्रेमी विनोद और उसके दो साथियों जोगेंद्र व आबिद के साथ मिलकर असलम की हत्या करवाई है.


मृतक के भाई ने कहा कि सुबह दो-तीन लोगों ने बताया कि तेरा भाई वहां पड़ा हुआ है. असलम फल बेचने का काम करता था. 9 महीने पहले उसका विनोद के साथ झगड़ा हुआ, विनोद ने धमकी दी थी कि तुझे गोली मार दूंगा और तेरी गर्दन यहीं काट दूंगा तब उसके साथ और दो तीन लोग थे जो धमकी दे कर के गए थे. 


पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार


इस बारे में और जानकारी देते हुए एसपी मनीष कुमार मिश्र ने कहा कि सुबह करीब 7:30 बजे थाना क्षेत्र बड़ौत में एक शव मिलने की सूचना प्राप्त हुई. पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची, पता चला की शव असलम नाम के व्यक्ति का है. वहां उसके परिजन भी मौजूद थे. उसके गले पर चोट का निशान था. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक के भाई अकरम मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी पर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस ने इस मामले में तहरीर दर्ज कर ली है. नामित अभियुक्त में हिना और जोगिंदर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. बाकियों की तलाश की जा रही है. 


ये भी पढ़ें- UP Nikay Chunav 2022: यूपी निकाय चुनाव में 4.27 करोड़ से ज्यादा मतदाता डालेंगे वोट, जानें इस बार क्या-क्या बदल जाएगा?