Baghpat News: कोरोना (Covid 19) महामारी के बाद लगा था कि दिल्ली (Delhi) से सटे बागपत (Baghpat) की स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार हो जाएगा, लेकिन ऐसा हुआ नहीं है. यहां की स्वास्थ्य सेवाओं की हकीकत जानने के लिए एबीपी गंगा की टीम जब बड़ौत ब्लाक के शबगा गांव में स्थित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर और उपकेंद्र पहुंची तो स्वास्थ्य सेवाएं कूड़े के ढेर में दबी मिली. गांव के लोग स्वास्थ्य सेवाओं से असंतुष्ट नजर आए उन्होंने कहा कि यहां न स्वास्थ्य कर्मी आते हैं न उपचार होता है. ये सब तब है जब सीएम योगी (CM Yogi Adityanath) 11 सितंबर को यहां का दौरा करने वाले हैं.   


कूड़े के ढेर में दबी स्वास्थ्य सेवाएं


बड़ौत सीएचसी क्षेत्र के अधीन 11 हजार लाेगों की आबादी वाले शबगा गांव में दो उपकेंद्र है, जिनमें से एक उपकेंद्र गांव के अंदर किराए के भवन में संचालित होता है और दूसरा गांव के बाहरी छोर पर, जिसमें हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर भी बनाया गया है. हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर सीएचओ की तैनाती नहीं है और उपकेंद्र पर कार्यरत एएनएम रिटायर्ड हो गई है इसलिए ये केंद्र वीरान पड़ा हुआ है और लोग उपचार के लिए इधर उधर भटक रहे हैं. ये बात अलग है कि सरकारी फाइलों में स्वास्थ सेवाएं एकदम चाक चौबंद हैं. 
UP Politics: Azam Khan के बेटे और Mayawati के भतीजे में Twitter वॉर, इन तस्वीरों पर जमकर चले आरोपों के तीर  


उपकेन्द्र में न कोई डॉक्टर है न एएनएम
शबगा गांव के इस उप स्वास्थ्य केंद्र की हालत ऐसी है कि यहां कूड़े का ढेर लगा पड़ा है. ग्राम प्रधान ने कूड़ा उठवाया लेकिन लोग फिर यहां कूड़ा डाल देते हैं. यहां पर न कोई डॉक्टर आता है न कोई एएनएम. बीमार लोग उपचार के लिए नंगला जाते हैं या बड़ौत नगर. उन्होंने कहा कि हमारी योगी सरकार से मांग है कि दोनों उप स्वास्थ्य केंद्र को संचालित किया जाए ताकि लोगों को कुछ राहत मिल सके. 


गांववालों ने बताई असल परेशानी 
गांववालों का कहना है कि हमारे गांव में स्वास्थ्य सेवाओं का बुरा हाल है. हम कई बार इसकी शिकायत कर चुके हैं. आरटीआई के जरिए पैसे का ब्यौरा भी निकलवाया लेकिन लोग कई बार पैसे निकालकर खा गए. डीपीआरओ को यहां भी शिकायत की गई थी, ये सब धांधली चली आ रही है को डीपीआरओ कहता है कि ग्राम प्रधान के साथ मिलकर काम करो गांव में जांच हुई थी. गांववालों ने बताया कि पहले जो एएनएम थीं वो रिटायर हो चुकी है और दूसरी को चार्ज दिया गया है. वहीं ग्राम प्रधान का कहना है कि वहां से जल्द कूड़ा हटा दिया जाएगा और साफ सफाई कर अच्छी व्यवस्था की जाएगी. 


ये भी पढ़ें- 


UP Politics: 'यूपी + बिहार, गई मोदी सरकार', सपा कार्यालय के बाहर लगे पोस्टर, खूब शेयर हो रहीं ये तस्वीरें