Baghpat News: यूपी के बागपत में भैंस की खरीद फरोख्त के मामले को लेकर थाने पहुंचे भैंस के मालिक और उसकी प्रेमिका की पुलिस के सामने बेइज्जती हो गई. भैंस मालिक की पत्नी ने थाने में पति के साथ उसकी प्रेमिका को देखा तो वह आपा खो बैठी और प्रेमिका पर थप्पड़ों की बरसात कर दी. पुलिस ने दोनों को थाने से बाहर निकाला तो बाहर भी महिला ने केवल मारपीट ही नहीं की बल्कि सरे राह बाल पकड़कर खींच दिए. कुछ लोगों ने दोनो को अलग-अलग किया.
क्या है पूरा मामला?
ये मामला दोघट थाना क्षेत्र की है. दरअसल, बागपत जनपद के रमाला थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले युवक ने अपनी भैंस पड़ोसी इदरीशपुर गांव के एक युवक को बेचने के लिए दे दी. इदरीशपुर गांव के रहने वाले युवक ने अपने ही गांव के एक युवक को भैंस बेच दी. भैंस मालिक जब बाकि पैसे लेने के लिए पहुंचा तो उसने रुपए देने से मना कर दिया. भैंस मालिक के साथ उसकी प्रेमिका भी थी. झगड़ा बढ़ा तो भैंस खरीदने वाले युवक ने पुलिस को चोरी की सूचना दे दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची.
पत्नी ने प्रेमिका की जमकर पिटाई
पुलिस भैंस मालिक और उसकी प्रेमिका को दोघट थाने ले आई. इस विवाद की सूचना किसी ने भैंस मालिक की पत्नी को दे दी, जिसके बाद भैंस मालिक की पत्नी बुढ़ाना थाना क्षेत्र से अपने परिवार के लोगों के साथ दोघट थाने पहुंची और पति के साथ उसकी प्रेमिका को देख थप्पड़ों से पिटाई शुरू कर दी. महिला पुलिस कर्मी ने बीच बचाव कर दोनो को अलग कर दिया, भैंस मालिक की पत्नी अपना आपा खो बैठी.
यह देख पुलिस ने उसके पति और प्रेमिका को थाने से बाहर निकाल दिया.भैंस मालिक की पत्नी ने थाने के बाहर प्रेमिका को पकड़ लिया और फिर बाल पकड़कर थप्पड़ से पिटाई शुरू कर दी. लोगों ने पुलिस के सहयोग से दोनों को छुड़ाकर अलग किया. दोघट थाना इंस्पेक्टर जनक सिंह चौहान ने बताया भैंस मालिक युवक का अपनी पत्नी के साथ विवाद चल रहा है उधर, भैंसा मालिक का इदरीशपुर गांव के युवक के साथ भी भैंसे की बिक्री के रुपयों को लेकर विवाद था जिसे सुलझा लिया गया है.
ये भी पढ़ें:-