Baghpat News: गर्लफ्रेंड के चक्कर में सिपाही ने की पिता की हत्या, इस बात को लेकर हुआ था झगड़ा
Baghpat news: आरोपी सिपाही कन्नौज के थाने में तैनात था. वो पिछले काफी समय से ड्यूटी पर भी नहीं जा रहा था. वो अपनी प्रेमिका से शादी करना चाहता था लेकिन पिता इसके लिए तैयार नहीं थे.
Baghpat Crime news: उत्तर प्रदेश के बागपत (Baghpat) में एक सिपाही (Policeman) ने कथित तौर पर अपने ही पिता की हत्या (Murder) सिर्फ इसलिए कर दी क्योंकि पिता ने उसकी प्रेमिका से शादी नहीं करने दी. ये घटना बागपत के शबका गांव की है. आरोपी का अपनी प्रेमिका को लेकर पिता से झगड़ा हो गया था जिसके बाद उसने पिता पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया. जिससे पिता की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस (Police) ने इस मामले में मामला दर्ज कर लिया है.
सिपाही बेटे ने की पिता की हत्या
छपरौली थाने के थाना प्रभारी निरीक्षक नितिन पांडेय ने इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया, ''मां की शिकायत के बाद, उन्नाव में तैनात 25 वर्षीय आरोपी गौरव कुमार को जांच के दौरान अपराध कबूल करने पर गिरफ्तार कर लिया गया है. उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 304 (गैर इरादतन हत्या) के तहत मामला दर्ज किया गया है. ये मामला तब सामने आया जब कांस्टेबल की मां विमला देवी ने 17 अक्टूबर को पति सुदेश पाल (52) के घर नहीं लौटने पर गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई.
इस बात को लेकर हुआ था पिता-पुत्र में झगड़ा
थाना प्रभारी के मुताबिक प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आरोपी पुलिसकर्मी पिछले कई महीनों से अपनी ड्यूटी से अनुपस्थित था और प्रेमिका से शादी करने को लेकर उसका पिता से झगड़ा हो गया था. जिसके बाद दोनों के बीच बहस इतनी बढ़ गई कि आरोपी गौरव ने लोहे की रॉड से पिता के सिर पर जोरदार वार कर दिया. लोहे की रॉड लगने से पिता की मौके पर ही मौत हो गई. जिसके आरोपी ने पिता के शव को बोरे भरकर गांव के बाहरी इलाके में गन्ने के खेत में फेंक दिया. पुलिस ने इस मामले में आरोपी सिपाही को गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़ें- मानवता शर्मासार! कन्नौज में दर्द से कराहती खून से लथपथ मिली बच्ची, मदद की बजाय वीडियो बनाने लगे लोग