एक्सप्लोरर
Baghpat News: शव में लात मारकर शराबी बेटा बोला- 'चल खड़ी हो मां, ड्रामा मत कर', बेटों से तंग आकर मां ने खाया जहर
Baghpat News: यूपी के बागपत से दिल को झकझोर देने वाली खबर आई है, जहां शराबी बेटों से तंग आकर मां ने जहर खाकर जान दे दी. कलयुगी बेटे ने मां के शव को लात मारकर कहा 'उठ खड़ी हो जा, ड्रामा मत कर.'
![Baghpat News: शव में लात मारकर शराबी बेटा बोला- 'चल खड़ी हो मां, ड्रामा मत कर', बेटों से तंग आकर मां ने खाया जहर up news baghpat son kicked mother's dead body and said mother don't do drama ann Baghpat News: शव में लात मारकर शराबी बेटा बोला- 'चल खड़ी हो मां, ड्रामा मत कर', बेटों से तंग आकर मां ने खाया जहर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/02/5ce3144f565cad1117bcd22e77bc6d781659427051_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पुलिस की गिरफ्त में खड़े आरोपी बेटे
Baghpat News: यूपी के बागपत से दिल को झकझोर देने वाली खबर सामने आई है, जहां के टयोढ़ी गांव में रहने वाले कलयुगी दो बेटों से तंग आकर एक मां ने जहर खाकर अपनी जान दे दी. ये दोनों शराबी थे और मां के साथ मारपीट और गाली-गलौज करते थे. जिससे तंग आकर महिला ने ये खौफनाक कदम उठा लिया और हद तो तब हो गई जब नशे में धुत बड़े बेटे ने मां के शव को लात मारते हुए कहा, 'चल खड़ी हो मां, ड्रामा मत कर'. इस घटना के बाद से पूरे गांव दोनों बेटों के प्रति रोष है. पुलिस ने दोनों आरोपी बेटों को गिरफ्तार कर लिया है.
शराबी बेटों से तंग आकर दी महिला ने जान
मृतक महिला के भाई बिजेंद्र सिंह ने बताया कि 35 साल पहले उनकी बहन चांदकौर का की शादी विनोद से हुई थी. चांदकौर का बड़ा बेटा विकास और उससे छोटा मोहन बेटा है. चांदकौर का देवर हरेंद्र भी गांव में ही रहता है. तीनों अविवाहित हैं और उन्हें शराब की लत है. जिसकी वजह से दोनों बेटे चाचा के साथ मिलकर अक्सर मां से साथ गाली-गलौज और मारपीट करते थे. बेटों और देव की प्रताड़ना की वजह से वो अक्सर काफी दुखी रहती थी.
मां के शव को लात मारकर ये कहा
बिजेन्द्र ने कहा कि 30 जुलाई की शाम विकास, मोहन और हरेंद्र नशे में धुत होकर आपस में ही झगड़ रहे थे. चांदकौर ने झगड़ा शांत कराना चाहा तो तीनों ने गालियां देते हुए उसके साथ ही मारपीट शुरू कर दी. रोज-रोज की मारपीट से परेशान आकर उसने घर पर रखा जहरीला पदार्थ निगल लिया जिससे उसकी मौत हो गई. चांदकौर की मौत के बाद भी बेटों को होश नहीं आया, और तो और विकास ने तो महिला के शव को लात तक मारी और कहा कि 'मां मरने का ड्रामा कर रही है. चल अब खड़ी हो जा.'
पुलिस ने दोनों बेटों को किया गिरफ्तार
इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए बड़ौत कोतवाली के इंस्पेक्टर देवेश कुमार शर्मा ने कहा कि पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया है. इसके साथ ही महिला के भाई बिजेंद्र की तहरीर पर चांदकौर के बेटे विकास, मोहन व देवर हरेंद्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस ने उसके दोनों बेटों विकास और मोहन को गिरफ्तार कर लिया है, हालांकि देवर अभी फरार बताया जा रहा है.
ये भी पढ़ें-
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)