Rakesh Tikait News: भारतीय किसान यूनियन (BKU) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने एक बार फिर से बीजेपी (BJP) पर करारा हमला किया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी चाहती है कि देश में सिर्फ एक ही पार्टी का राज हो. बीजेपी सभी आंदोलनों पर बैन लगाकर विपक्ष को खत्म करने की कोशिश कर रही है. राकेश टिकैत ने मीडिया से ये बात उस समय कही जब वो श्रावस्ती की ओर जो रहे थे. इससे पहले बहराइच में राकेश टिकैत ने पीएफआई (PFI Ban) पर लगे बैन पर भी प्रतिक्रिया दी थी और कहा था कि अभी और संगठनों पर भी बैन लग सकते हैं.
राकेश टिकैत ने साधा बीजेपी पर निशाना
यूपी के श्रावस्ती जा रहे बीकेयू नेता राकेश टिकैत ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि पीएफआई पर बैन लगाकर सरकार ने ठीक किया है अभी और संगठनों पर बैन लग सकते हैं. टिकैत ने कहा कि अगर ये बैन पक्षपातपूर्ण तरीके से लगाया गया है तो ये गलत है. वहीं जब उनसे राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर सवाल किया गया तो टिकैत ने कहा कि उन्हें इस यात्रा को पहले ही शुरू कर देना चाहिए था. टिकैत ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि ये सभी के आंदोलनों पर बैन लगाएंगे. विपक्ष को खत्म करने का प्रयास कर रहे हैं. पूरे प्रदेश में एक पार्टी राज करना चाहती है. उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक सीटों को बेईमानी करके जीता गया है.
'एमएसपी गारंटी कानून को लेकर राकेश टिकैत ने सरकार को घेरा, एक बार फिर आंदोलन की धमकी दी
इस मुद्दे को लेकर आंदोलन कर सकते हैं टिकैत
राकेश टिकैत ने कहा कि जल्द ही उनका आंदोलन शुरू होगा जिसमें जमीनों को लेकर आंदोलन किया जाएगा. लखनऊ एयरपोर्ट की पूरी जमीन को अडानी को फ्री में दे दिया गया वो इसके खिलाफ आंदोलन करेंगे. वहीं गन्ना किसानों पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए राकेश टिकैत ने कहा कि चीनी मिलों के शुरू होने से पहले अगर किसानों को गन्ना का भुगतान नहीं किया गया तो इसके खिलाफ भी बड़ा आंदोलन किया जाएगा.
ये भी पढ़ें-