Ghazipur News: जिनकी कभी पूर्वांचल में तूती बोलती थी, आज वे चुपचाप कोर्ट में सरेंडर करके जेल चले गए और किसी को कानों-कान खबर भी नहीं लगी. दरअसल बाहुबली मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) के दोनों साले शरजील रजा उर्फ आतिफ और अनवर शहजाद उर्फ अन्नू ने 1 सितंबर को बड़े ही गोपनीय तरीके से मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी शरद कुमार चौधरी की अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया है. इसके बाद कोर्ट ने दोनों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है, इस बात की पुष्टि उनके वकील ने की है.
मुख्तार अंसारी की पत्नी अफ्शा अंसारी, साले अनवर शहजाद उर्फ अन्नू और शरजील रजा उर्फ आतिफ के वकील लियाकत अली ने बताया कि इनके ऊपर ये आरोप था कि गाजीपुर के नंदगंज थाना क्षेत्र में सरकारी भूमि पर न सिर्फ कब्जा किया था, बल्कि निर्माण भी किया था. मामले में इनके खिलाफ आरोप तय होने के बाद से ही पुलिस दोनों की सरगर्मी से तलाश कर रही थी. वकील लियाकत अली ने बताया कि इनके ऊपर दो मुकदमें थें, जिसमें पुलिस बार-बार दबाव बना रही थी, जबकि एक मामले में कोर्ट से स्टे भी था.
ये भी पढ़ें- Kanpur Dehat News: घर के बाहर मिला गोरक्षक का शव, परिजनों ने अंतिम संस्कार करने से किया इनकार, लगाया ये आरोप
मुख्तार अंसारी के साले के वकील ने कहा कि 1 सितंबर को इन दोनों लोगों ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया, जिसके बाद उन्हें तत्काल कानूनी करवाई कर जेल भेज दिया गया. ऐसे में पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी और उसके रिश्तेदारों की मुश्किलें अब और बढ़ने वाली है. इसी डर से उनके दोनों सालों ने कोर्ट में आत्मसर्मण किया. प्रशासन शरजील और अनवर की भी कई संपत्ति कुर्क कर चुका है. नंदगंज के फतेहउल्लाहपुर में गोदाम बनाया था. यहां पहुंचने के लिए दोनों ने मिलकर न सिर्फ सरकारी ताल पर कब्जा जमा लिया, बल्कि ताल को पाटकर गोदाम तक आने-जाने के लिए रास्ते का निर्माण करा दिया.
इसी मामले में इनके खिलाफ आरोप तय हुआ था. हालांकि, प्रशासन ताल को कब्जा से मुक्त कराने के साथ ही गोदाम को भी कुर्क कर चुका है. वकील लियाकत अली और पुलिस सूत्रों के अनुसार दोनों आरोपियों ने नंदगंज में दर्ज मामले में आत्मसमर्पण किया है, जबकि अभी मुख्तार अंसारी की पत्नी और उनके बेटे को भी पुलिस खोज रही है, जिसमें वे दोनों अभी फरार हैं.
ये भी पढ़ें- UP News: जानिए- कैसा होगा यूपी में SCR का पूरा कांसेप्ट, कैसे होगा विकास कार्य और क्या है प्लान?