Balia Filaria News : यूपी के बलिया में इन दिनों फाइलेरिया ने महामारी का रूप ले लिया है. जिले में कुल 1699 लोग फाइलेरिया इसकी चपेट में आ चुके हैं. इतना ही नहीं, उत्तर प्रदेश के 75 जनपदों में से 51 जनपदों में फाइलेरिया से लोग परेशान हैं. बलिया जनपद में स्वास्थ्य विभाग अब इस महामारी के नियंत्रण के लिए फरवरी माह में 10 से 27 तारीख तक मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन अभियान चलाने की तैयारी कर रहा है. इसके तहत मंगलवार को आशा, आंगनबाड़ी सेविका समेत स्वयंसेवकों को प्रशिक्षण दिया गया. इसमें सभी को अभियान के बारे में विशेष जानकारी दी गयी.


दवा खिलाने का दिया गया प्रशिक्षण
फाइलेरिया महामारी से निपटने के के लिए आशा, आंगनबाडी सेविका और स्वयंसेवकों को कैसे दवा खिलानी है, इसकी जानकारी दी गयी. उन्हें ताकीद की गयी कि एक भी निवासी दवा की डोज लेने से बचे नहीं. सभी को दवा खिलानी है. ऐसा करने के बाद ही जनपद में पैर पसार चुकी बीमारी फाइलेरिया पर पूरी तरह से कंट्रोल किया जा सकेगा. 


घर-घर जाकर खिलायी जाएगी दवा
वेक्टर बांड डिजीज के नोडल अधिकारी डॉक्टर अभिषेक ने बताया कि फिलहाल प्रदेश के 75 जनपदों में से 51 जनपद ऐसे हैं, जो फाइलेरिया से प्रभावित हैं. इन 51 जनपदों में हमारा बलिया भी शामिल है. उन्होंने बताया कि जनपद में फाइलेरिया रोग के नियंत्रण के लिए 10 फरवरी से 27 फरवरी तक मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन अभियान चलाया जाना है. इस अभियान के तहत आशा, आंगनबाड़ी सेविका और स्वयंसेवक घर-घर जाकर जनपद के सभी वासियों को एल्बेंडाजोल और डीईसी की गोली खिलाएंगे. 


यह भी पढ़ें: UP Politics: स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान से ओवैसी की AIMIM भी खफा, राम भक्तों को लेकर किया बड़ा दावा


सभी को खिलानी है दवा
आशा, आंगनबाड़ी सेविका और स्वयंसेवकों को ताकीद की गयी है कि एक भी व्यक्ति इस दवा से बचे नहीं. सभी को दवा खिलानी है. लोगों को इसके प्रति जागरूक भी करना है. उन्होंने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य जनपद के सभी निवासियों को फाइलेरिया रोग से बचाना है.