Ballia News: यूपी के बलिया (Ballia) में एक प्राइवेट स्कूल (School) में बाल दिवस (Children's Day) पर आयोजित कार्यक्रम में मिठाई खाने से 10 बच्चे बीमार हो गए. इनमें से दो बच्चियों की हालत गंभीर बताई जा रही है जिन्हें प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. बच्चों ने बाल दिवस के मौके पर मिठाई खाई थी जिसके बाद अचानक उनके पेट में दर्द शुरू हो गया. इस बात की खबर जब स्कूल प्रबंधन को लगी तो उन्होंने स्कूल में डॉक्टर बुलाकर उन्हें दवा खिलाई और घर भेज दिया.
मिठाई खाने से 10 बच्चे बीमार
ये घटना फेफना थाना क्षेत्र के महर्षि अरविंद उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय की है. इस स्कूल में चिल्ड्रंस डे के अवसर पर बच्चों को मिठाई बांटी गई थी. इसी दौरान मिठाई खाने से कुछ बच्चों के पेट में दर्द शुरू हो गया. जिसके बाद स्कूल में डॉक्टर को बुलाया गया और उन्हें दवाई दिलवा दी गई लेकिन बाद में जब उनकी हालत और गंभीर होने लगी तो स्कूल प्रबंधन ने बेहतर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया. बीमार बच्चों में से दो लड़कियों की हालत ज्यादा बिगड़ गई जिसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है.
दो बच्चों की हालत गंभीर
स्कूल प्रबंधक के मुताबिक, "स्कूल में चिल्डंस डे था. शिक्षकों ने बच्चों को मिठाई दी थी जिससे 8-10 बच्चे बीमार हो गए. मैं उस वक्त स्कूल में नहीं थी, जैसे ही ये खबर मुझे लगी तो मैं तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से डॉक्टर लाया और बच्चो को दवा दिलाई. इनमें से कुछ बच्चों को तो आराम मिल गया लेकिन दो बच्चों की हालत ज्यादा खराब हो गई, जिसके बाद उन्हें सदर अस्पताल ले आए."
वहीं जिला अस्पताल के इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर, डॉक्टर प्रभात की माने तो पेट दर्द की शिकायत लेकर कुछ बच्चियां आई है, इनके साथ वाले कुछ मिठाई लेकर आए है कि ये मिठाई खाने के बाद इनको पेट में दर्द हुआ है. पेट दर्द का इंजेक्शन लगा दिया गया है. हम लोग उनके आराम मिलने का इंतजार कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- मैनपुरी, रामपुर और खतौली उपचुनाव के लिए बीजेपी ने किया उम्मीदवारों का एलान, जानें किसे मिला टिकट