Ballia News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बलिया (Ballia) जिले की रहने वाली 13 साल की लड़की की वाराणसी (Varanasi) के एक अस्पताल में शुक्रवार शाम मौत हो गई. यह लड़की पिछले हफ्ते गांव का मेला देखने के लिए गई थी जिसके बाद अचानक लापता हो गई थी. जिसके बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया था. काफी देर तक तलाश करने के बाद अगले दिन लड़की घायल अवस्था में पड़ी मिली थी, उसकी हालत बेहद गंभीर थी, जिसे देखते हुए उसे तत्काल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था. 


ये घटना बलिया के नगरा थाना क्षेत्र के एक गांव की बताई जा रही है. पुलिस उपाधीक्षक शिव नारायण व्यास ने इस घटना को लेकर ज्यादा जानकारी देते हुए बताया कि नगरा थाना क्षेत्र के गांव में रहने वाली एक लड़की 14 अक्टूबर की शाम को अपने गांव में लगे मेले को देखने के लिए गई थी लेकिन इसके बाद देर शाम तक वो घर नहीं लौटी. मेले से ही ये लड़की अचानक लापता हो गई. घरवालों ने जब लड़की की तलाश शुरू की तो अगले दिन 15 अक्टूबर को ताड़ीबड़ागांव - रूपवार - सिकरहटा मार्ग पर गंभीर रूप से घायल अवस्था में मिली थी. 


पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया


जिसके बाद इस लड़की को वाराणसी के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. लेकिन कई दिनों तक जिन्दगी और मौत के बीच जंग लड़ने के बाद शुक्रवार की शाम उसने दम तोड़ दिया. पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है जिसकी पहचान नौशाद के तौर पर हुई है. लड़की की मौत की सूचना मिलते ही गांव में सतर्कता बढ़ा दी गई है. 


वहीं भारतीय जनता पार्टी के नेता व पूर्व मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ल ने इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर इसकी उच्च स्तरीय जांच की मांग की है. परिवहन राज्य मंत्री दया शंकर सिंह ने किशोरी के गांव में पहुंच कर न्याय का भरोसा दिलाया है. 


ये भी पढ़ें- Rewa Accident: रीवा हादसे में मारे गए लोगों का शव आएगा प्रयागराज, सीएम शिवराज और मुख्यमंत्री योगी के बीच हुई बात