एक्सप्लोरर
Advertisement
Ballia News: पेट में कीड़े मारने की दवा खाने से बिगड़ी पांच स्कूली बच्चों की तबियत, अस्पताल में भर्ती
Ballia: बलिया में कृमि दिवस पर सरकारी प्राथमिक विद्यालय में एल्बेंडाजोल की दवा खाने से 5 बच्चे बीमार हो गए. जिसके बाद इन सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया. अब उनकी हालत खतरे से बाहर है.
Ballia News: यूपी के बलिया (Ballia) में सरकारी प्राथमिक विद्यालय (Primary School) में पेट में कीड़े मारने की दवा यानी एल्बेंडाजोल (Albendazole) खाने से 5 बच्चे बीमार हो गए. जिसके बाद स्कूल के प्रिंसिपल को फौरन स्कूल में मेडिकल टीम (Medical Team) बुलानी पड़ी. जिसके बाद इन सभी बच्चों को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. ये घटना बलिया के बैरिया में दुर्जनपुर के प्राथमिक विद्यालय की है.
एल्बेंडाजोल दवाई खाने से 5 बच्चे बीमार
दुर्जनपुर के प्राथमिक स्कूल में आज उस वक्त हड़कंप मच गया जब सरकारी आदेश पर स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को कीड़ी (कृमि) की दवा खिलाई गई. जिसके बाद स्कूल के 5 बच्चों को उल्टी, पेट में दर्द और सिरदर्द की शिकायत होने लगी. बच्चों की तबियत बिगड़ने के बाद स्कूल में हड़कंप में मच गया, जिसके बाद स्कूल के प्रिंसिपल ने आनन-फानन में मेडिकल टीम को इसकी खबर दी. जिसके बाद इन सभी बच्चों को फौरन एंबुलेंस के जरिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है. ओम शक्ति नाम के बच्चे ने बताया कि कृमि की दवा खाने से उसकी तबियत खराब हुई है.
बच्चों की हालत अब खतरे से बाहर
स्कूल के प्रिंसिपल के मुताबिक आज कृमि दिवस था जिसमें बच्चों को कीड़ी की दवा खिलानी थी. खाना खिलाने के बाद बच्चों को ये दवा दी गई. जिसके बाद 5-7 बच्चों को उल्टी होने लगी और उन्होंने पेट में दर्द की शिकायत की. जिसके बाद स्कूल में डॉक्टरों की टीम बुलाई गई और बच्चों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया. बच्चों का इलाज चल रहा है और अब उनकी हालत खतरे से बाहर है.
ये भी पढ़ें-
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
दिल्ली NCR
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement