Ballia News: यूपी के बलिया (Ballia) में मौका तो था सपा संरक्षक रहे स्व. मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) पर बने गीत "नेता जी की महिमा" के विमोचन का, लेकिन ये दो नेताओं के बीच 'तू-तू मैं-मैं' का अखाड़ा बन गया. सपा सरकार में राज्यमंत्री का दर्जा पाए दो नेताओं में कुर्सी पर आगे बैठने को लेकर तीखी बहस हो गई. ये सब उस वक्त हुआ जब इस कार्यक्रम में सपा सरकार के पूर्व मंत्री अम्बिका चौधरी (Ambika Choudhary), राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव राय (Rajiv Rai) और बलिया जिलाध्यक्ष राजमंगल यादव भी मौजूद थे. हालांकि बाद में दोनों को समझा बुझाकर मामला शांत किया गया. 


इस बात पर हुई 'तू-तू, मैं-मैं'
दरअसल ये कार्यक्रम एक निजी होटल में आयोजित किया गया था. जिसमें पूर्व MLC व सपा सरकार में दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री रहे काशी नाथ यादव और व्यास जी गोंड के बीच मंच पर अगली पंक्ति में बैठने को लेकर तू-तू, मैं-मैं शुरू हो गई. पहले तो ये दोनों नेता ही अगली पंक्ति में कुर्सी पर बैठे हुए थे. तभी वरिष्ठ नेता भी आ गए, जिनके लिए सीट छोड़नी थी, लेकिन उन दोनों में से कोई सीट छोड़ना नहीं चाहता था जिसके बाद उनमें बहस होने लगी. काशीनाथ यादव ने व्यास जी गोंड को जोर से जाने के लिए कहा जिसके बाद गोंड भी तैश में दिखाई दिए. 


बड़े नेताओं ने मामले को शांत किया


इससे पहले कि बात ज्यादा बढ़ती, वरिष्ठ नेताओं ने मामले को संभाला और दोनों को समझा-बुझाकर शांत किया. इस कार्यक्रम में घटना के वक्त पूर्व मंत्री अम्बिका चौधरी, राजीव राय और सपा जिलाध्यक्ष राजमंगल यादव भी मौजूद थे. व्यास जी गोंड का कहना है कि मैं पीछे बैठा था तभी सपा के जिलाध्यक्ष ने मुझे मंच पर बुलाया. जिसके बाद मैं मंच पर आगे बैठ गया. तभी पूर्व एमएलसी काशीनाथ यादव ने कहा कि तुम पीछे जाकर बैठो और नहीं तो यहां से चले जाओ. एससी-एसटी का होने के नाते काशी नाथ यादव द्वारा मेरा अपमान किया गया. मैं इसकी शिकायत राष्ट्रीय अध्यक्ष जी से करूंगा. 


ये भी पढ़ें-  UP Politics: शिवपाल सिंह यादव ने फिर की पहल, क्या चाचा को नई जिम्मेदारी देंगे अखिलेश यादव?