Constable Suspended in Ballia: उत्तर प्रदेश के बलिया (Ballia) में एक पुलिस आरक्षी का रिश्वत मांगते हुए वीडियो सोशल मीडिया (Video Viral) पर वायरल हो गया, जिसके बाद हड़कंप मच गया है. आरोपी पुलिस आरक्षी भारी वाहन चालकों से आवाजाही के लिए पैसे वसूल कर रहा था, जिसके बाद पुलिस अधीक्षक आर के नय्यर ने उसे तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. इसके साथ ही इस पूरे मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं. 


दरअसल ये पूरा मामला बलिया शहर कोतवाली क्षेत्र का है. आरोपी पुलिस आरक्षी आयुष सिंह शहर कोतवाली क्षेत्र की शिवपुर दियर पुलिस चौकी में तैनात है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक सोमवार को आरक्षी आयुष सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. इस वीडियो में आयुष सिंह बिहार सीमा पर स्थित जनेश्वर मिश्र पुल के पास वाहन चेकिंग के लिए तैनात था. इस दौरान वो भारी सामान से लदे वाहनों की चेकिंग कर रहा था. वीडियो में आरोपी पुलिस आरक्षी इन वाहनों की आवाजाही के लिए रिश्वत मांगते हुए दिखाई दे रहा है.


आरोपी सिपाही को निलंबित किया 


इस पूरी घटना का किसी ने वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. ये वीडियो जैसे ही पुलिस प्रशासन के समक्ष आया, हड़कंप मच गया. पुलिस सूत्रों के मुताबिक इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद वीडियो को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक आर. के. नय्यर ने आरोपी आरक्षी आयुष सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है और इस मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं. इस मामले की जांच पुलिस उपाधीक्षक शहर को सौंप दी गई हैं. बलिया शहर कोतवाली के प्रभारी राजीव सिंह ने आयुष सिंह के निलंबन की पुष्टि की. 


ये भी पढ़ें- Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होंगे ओम प्रकाश राजभर? खुद दिया जवाब