Balrampur News: पानी को लेकर हुए विवाद में ग्राम प्रधान ने दो सगे भाइयों को मारी गोली, एक की मौत, दूसरा अस्पताल में भर्ती
Balrampur News: यूपी के बलरामपुर में पानी को लेकर हुए मामूली से विवाद में दो सगे भाईयों की गोली मार दी गई. जिसमें एक भाई की इलाज के दौरान मौत हो गई जबकि दूसरे का इलाज चल रहा है.
Balrampur Murder: यूपी के बलरामपुर (Balrampur) में पानी को लेकर हुए मामूली से विवाद में दो सगे भाईयों की गोली मार दी गई. ये वारदात कोतवाली देहात क्षेत्र के इमलिया गांव की है, जहां रहने वाले ग्राम प्रधान सुनील बाबा ने मामूली विवाद में गांव के ही दो सगे भाइयों को गोली मार दी. इस वारदात में एक भाई की इलाज के दौरान मौत हो गई और दूसरे का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस (UP Police) ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए ग्राम प्रधान समेत तीन लोगों पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
पानी को लेकर हुए विवाद में मारी गोली
खबर के मुताबिक ग्राम प्रधान सुनील बाबा का इसी गांव के रहने वाले दो भाईयों शिवकुमार और राजकुमार के साथ ट्यूबवेल का पानी चलाने को लेकर विवाद हो गया था. ग्राम प्रधान ने दोनों भाईयों से पानी चलाने के लिए मना किया ता और नहीं मानने पर गोली से मारने की धमकी भी दी थी. लेकिन दोनों भाईयों ने उसकी धमकी को नजरअंदाज किया और ट्यूबवेल से खेत में पानी चलाने चले गए. ये बात ग्राम प्रधान को इस कदर नागवार गुजरी कि वो अपने दो सहयोगियों सुखराम और बुधराम के साथ मौके पर पहुंच गया और अवैध असलहा से दोनों को गोली मार दी.
एक भाई की इलाज के दौरान मौत
इस घटना के बाद गांव में खलबली मच गई. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया. इनमें से एक भाई राजकुमार की हालत गंभीर होने की वजह से उसे गोंडा रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. जबकि दूसरे भाई का इलाज चल रह ाहै. उसकी हालत खतरे से बाहर है.
UP MLC Election 2022: 'मांगो उसी से जो दे दे खुशी से...', एमएलसी का टिकट ना मिलने पर बोले ओम प्रकाश राजभर
इस वारदात के बारे में जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक नम्रता श्रीवास्तव ने बताया कि इस मामले में प्रधान और उसके सहयोगियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है और उनके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें-