बलरामपुर जेल में बच्चे के जन्म के बाद हुआ छठी पूजन, फूलों से सजाई गई जेल, गाए मंगल गीत
Balrampur District Jail: बलरामपुर की जिला जेल में बंद एक महिला कैदी ने 19 अगस्त को बच्चे को जन्म दिया, जिसके बाद जच्चा-बच्चा को घर जैसा माहौल देने के लिए उसकी जेल में ही छठी पूजन किया गया.
![बलरामपुर जेल में बच्चे के जन्म के बाद हुआ छठी पूजन, फूलों से सजाई गई जेल, गाए मंगल गीत up news Balrampur Jail celebrate chhathi puja after new baby born बलरामपुर जेल में बच्चे के जन्म के बाद हुआ छठी पूजन, फूलों से सजाई गई जेल, गाए मंगल गीत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/29/6a07c331db2de8151dadf28f735932f01661735098081275_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Balrampur District Jail: यूपी के बलरामपुर (Balrampur) की जिला जेल (District Jail) में बेहद अलग नजारा दिखाई दिया, जब इस जेल में बंद एक महिला कैदी ने बच्चे को जन्म दिया. बच्चे की जन्म की खुशी चारों तरफ दिखाई दी. यही नहीं जेल प्रशासन (Jail Administration) की तरफ बच्चे की छठी पूजन का भी आयोजन किया गया. इस अवसर पर जेल को फूलों से सजाया गया. जैसे घर में एक नए मेहमान के आगमन की खुशियां मनाई जाती है उसी तर्ज जेल में भी लोक गीत गाकर छोटे से मेहमान का स्वागत किया गया.
जेल में की गई बच्चे की छठी पूजा
जेल अधीक्षक कुंदन कुमार ने बताया कि जब बिहार की रहने वाली बंदी माया देवी को जब जेल लाया गया था उस समय वो गर्भवती थी, ऐसे हालत में जेल के अंदर उसका पूरा ख्याल रखा गया. उसे किसी बात की परेशानी न हो इस जेल प्रशासन ने सुनिश्चित किया. जेल के कर्मचारियों ने गर्भावस्था के दौरान महिला कैदी की पूरी देखभाल की. जिसके बाद माया देवी ने 19 अगस्त को जेल के मेडिकल अफसर रत्नासेन की देखरेख में जेल के अस्पताल में बच्चे को जन्म दिया.
मंगल गीतों से हुआ बच्चे का स्वागत
जेल अधीक्षक ने कहा कि बच्चे के जन्म के बाद महिला को जेल के अंदर ही बिल्कुल घर जैसा माहौल देने की कोशिश की गई. यही नहीं जिस तरह आम जन-जीवन में बच्चे के जन्म के बाद छठी पूजन किया जाता है उसी तरह शुक्रवार को जेल के अंदर भी बच्चे की छठी पूजा की गई. जेल में महिलाओं के बैरक को फूलों से सजाया गया. महिलाओं ने लोक गीत गाये गए. लोगों ने जच्चा-बच्चा को पालना, खिलौने और कपड़े आदि के उपहार दिए.
Hamirpur News: अपहरण कर हत्या के आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ में पकड़े, चार बदमाश फरार
जच्चा-बच्चा का दिया गया घर जैसा माहौल
इस अवसर पर माया देवी ने कहा कि उसे कभी नहीं लगा था कि जेल में उसकी इतनी देखभाल होगी, वह अपने गर्भावस्था और प्रसव को लेकर चिंतित थी, लेकिन जेल के अंदर उसका जिस तरह से ख्याल रखा गया वो उससे बहुत खुश है.
ये भी पढ़ें-
Chamoli: चमोली में फूलों की घाटी पर मंडराया संकट, आसपास के फूल को निगल रहा है यह 'कांटा'
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)