एक्सप्लोरर
Advertisement
Banda Flood: यमुना और केन उफान पर, कई गांवों में घुसा बाढ़ का पानी, राहत व बचाव कार्य में जुटा प्रशासन
Banda Flood: यूपी के बांदा में केन और यमुना नदियां दोनों उफान पर हैं. बाढ़ का पानी लोगों के घरो में घुस गया है. हालात को देखते हुए राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है.
Banda Flood: यूपी के बांदा (Banda) जनपद में बाढ़ का कहर लगातार जारी है. जिले की केन (Ken) और यमुना (Yamuna) दोनों नदियां उफान पर हैं और बाढ़ का पानी लोगों के घरों में घुस गया है. हालत ये है कि जनपद के कई गांव, खेत खलिहान पूरी तरह जलमग्न नजर आ रहे हैं. बाढ़ की वजह से उपजे हालात पर प्रशासनिक अधिकारी लगातार नजर बनाए हुए हैं. इसके साथ ही पीड़ित लोगों को समुचित मदद मुहैया कराई जा रही है. डीएम ने बाढ़ प्रभावित इलाकों को निरीक्षण कर प्रभावित लोगों को राहत सामग्री भी वितरित की.
उफान पर यमुना और केन नदी
बांदा में उफान पर चल रही यमुना और केन नदी ने लोगों की मुसीबत बढ़ा दी है इस समय जनपद की पैलानी, बबेरु और बांदा सदर तहसील के कई गांव बाढ़ की चपेट में हैं. बाढ़ का सबसे ज्यादा असर पैलानी तहसील में देखने को मिल रहा है. पैलानी तहसील के यमुना और केन नदी के दोआब क्षेत्र में बसा चिल्ला कस्बा सबसे ज्यादा प्रभावित नजर आ रहा है. चिल्ला थाने में भी पानी भर गया है इसके साथ ही बाजार और नदी के नजदीक बस्ती में लोगों के घरों के अंदर बाढ़ का पानी पहुंच गया है.
बांदा में उफान पर चल रही यमुना और केन नदी ने लोगों की मुसीबत बढ़ा दी है इस समय जनपद की पैलानी, बबेरु और बांदा सदर तहसील के कई गांव बाढ़ की चपेट में हैं. बाढ़ का सबसे ज्यादा असर पैलानी तहसील में देखने को मिल रहा है. पैलानी तहसील के यमुना और केन नदी के दोआब क्षेत्र में बसा चिल्ला कस्बा सबसे ज्यादा प्रभावित नजर आ रहा है. चिल्ला थाने में भी पानी भर गया है इसके साथ ही बाजार और नदी के नजदीक बस्ती में लोगों के घरों के अंदर बाढ़ का पानी पहुंच गया है.
राहत एवं बचाव कार्य में जुटा प्रशासन
चिल्ला के अलावा पैलानी, जसपुरा और बबेरु क्षेत्र में भी बाढ़ ने काफी कहर ढाया है. तमाम लोगों के कच्चे मकान बाढ़ के पानी से ढह गए हैं. कई जगह तो मंदिर और मकान पूरी तरीके से बाढ़ के पानी से जलमग्न दिखाई दे रहे हैं. इसके अलावा रास्तों में पानी भर जाने की वजह से लोगों को आवागमन में समस्या हो रही है जिसके चलते कृषि कार्य भी ठप्प है. हालांकि राहत की बात ये है कि अब दोनों नदियों का जलस्तर कम होने लगा है और उम्मीद है कि जल्दी ही लोगों को बाढ़ की मुसीबत से राहत मिल सकती है. लेकिन अभी भी यमुना नदी खतरे के निशान से लगभग ढाई मीटर ऊपर और केन नदी खतरे के निशान से लगभग 2 मीटर नीचे बह रही है.
Gorakhpur में सीएम योगी आदित्यनाथ बोले- 5 साल में 2 करोड़ युवाओं को देंगे स्मार्ट फोन और टैबलेट
Gorakhpur में सीएम योगी आदित्यनाथ बोले- 5 साल में 2 करोड़ युवाओं को देंगे स्मार्ट फोन और टैबलेट
डीएम ने लिया हालात का जायजा
बाढ़ की मुसीबत को देखते हुए प्रशासन एक्टिव मोड पर है और लगातार प्रशासनिक अधिकारी प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर स्थिति का जायजा ले रहे हैं और प्रभावित लोगों को राहत सामग्री का वितरण भी किया जा रहा है. जिला अधिकारी अनुराग पटेल ने खुद बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री वितरित की. बांदा के जिला अधिकारी अनुराग पटेल ने बताया कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों पर पूरी नजर रखी जा रही है और जिन लोगों के घरों तक पानी पहुंच गया है उन्हें वहां से निकालकर सुरक्षित स्थानों पर ले जाया जा रहा है और राहत सामग्री दी जा रही है.
बाढ़ की मुसीबत को देखते हुए प्रशासन एक्टिव मोड पर है और लगातार प्रशासनिक अधिकारी प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर स्थिति का जायजा ले रहे हैं और प्रभावित लोगों को राहत सामग्री का वितरण भी किया जा रहा है. जिला अधिकारी अनुराग पटेल ने खुद बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री वितरित की. बांदा के जिला अधिकारी अनुराग पटेल ने बताया कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों पर पूरी नजर रखी जा रही है और जिन लोगों के घरों तक पानी पहुंच गया है उन्हें वहां से निकालकर सुरक्षित स्थानों पर ले जाया जा रहा है और राहत सामग्री दी जा रही है.
ये भी पढ़ें-
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
चुनाव 2024
आईपीएल
टेलीविजन
Advertisement