Banaras Hindu University Resumes Offline Classes: कोविड केसेस में कमी आने के बाद अब धीरे-धीरे शिक्षण संस्थानों को ऑफलाइन क्लासेस के लिए खोला जा रहा है. इसी क्रम में बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (Banaras Hindu University) में भी ऑफलाइन कक्षाएं शुरू कर दी गईं हैं. हालांकि यहां सभी संकाय के छात्रों को यूनिवर्सिटी आने की अनुमति अभी नहीं दी गई है. अभी केवल कुछ खास क्लासेस के छात्र की ऑफलाइन क्लासेस के लिए आ सकते हैं. बीएचयू (BHU) में जिन छात्रों को अभी यूनिवर्सिटी आने की इजाजत नहीं है उनमें कुछ फैकल्टी के खासतौर पर पहले साल के छात्र शामिल हैं.
संस्थानों के निदेशक, संकायों के डीन और विश्वविद्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक के बाद, कुछ अपवादों के साथ ऑफ़लाइन कक्षाओं के लिए कैम्पस खोलने का फैसला लिया गया है.
इन छात्रों के लिए है अनुमति –
बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU) को जिन छात्रों के लिए प्राथमिकता से खोला गया है उनमें सबसे ऊपर पीएचडी स्टूडेंट्स का नाम आता है. पीएचडी के सभी छात्र फिजिकल क्लास के लिए आ सकते हैं. इसके साथ ही इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस में भी ऑफलाइन कक्षाएं शुरू कर दी गई हैं.
इन संकायों में शुरू हुईं ऑफलाइन क्लासेस –
जिन संकायों में ऑफलाइन कक्षाएं शुरू हो गईं हैं उनके नाम हैं कृषि संकाय, पशु चिकित्सा विज्ञान संकाय, प्रबंधन अध्ययन संकाय और पर्यावरण तथा सतत विकास संस्थान. इन संकायों में लास्ट ईयर की कक्षाएं तत्काल प्रभाव से शुरू हो जाएंगी जबकि बाकी सालों की क्लासेस 21 फरवरी 2022 से शुरू होंगी.
इन छात्रों को करना होगा इंतजार –
इन विभागों के पहले साल के छात्रों को फिलहाल यूनिवर्सिटी आने की अनुमति नहीं हैं - विज्ञान संस्थान, कला संकाय, सामाजिक विज्ञान, कानून, शिक्षा, प्रदर्शन कला, दृश्य कला, वाणिज्य, एसवीडीवी और एमएमवी.
यह भी पढ़ें: