Banda: पिता की प्रताड़ना से तंग आकर दो बहनों ने खाया जहर, अस्पताल ले जाने की जगह दफनाने की बात करने लगा आरोपी
Banda Suicide: यूपी के बांदा में पिता की प्रताड़ना से तंग आकर दो बहनों ने जहर खा लिया, जिससे बड़ी बहन की मौके पर ही मौत हो गई जबकि छोटी बहन गंभीर हालत में आईसीयू में भर्ती है.
Banda Suicide: यूपी के बांदा (Banda) में पिता की प्रताड़ना से तंग आकर दो बहनों ने जहर (Poison) खा लिया, जिससे बड़ी बहन की मौके पर ही मौत हो गई जबकि छोटी बहन गंभीर हालत में आईसीयू (ICU) में भर्ती है. आरोपी पिता काफी समय से हत्या के मामले में जेल में बंद था और कुछ दिनों पहले ही जेल से छूट कर बाहर आया था. जेल से आने के बाद वो अक्सर अपनी बेटियों के साथ मारपीट करता था, जिससे तंग आकर दोनों बहनों ने ये खौफनाक कदम उठा लिया. पुलिस (Banda Police) ने आरोपी पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है.
पिता की प्रताड़ना से तंग आकर खाया जहर
ये घटना बबेरू कोतवाली क्षेत्र के पड़री गांव की है, जहां रहने वाले मलखान सिंह की दो बेटियों प्रियंका और सपना ने पिता प्रताड़ना से तंग आकर जहर खा लिया. आरोपी मलखान कुछ दिन पहले ही हत्या के मामले में 15 साल की सजा काट कर बाहर आया था, इस बीच मलखान की पत्नी अपनी चार बेटियों के साथ अपने पिता के घर में रह रही थी. मलखान के जेल से आने के बाद उसका परिवार घर आ गया, लेकिन आरोपी शराब पीकर पत्नी रेखा और चारों बेटियों से मारपीट व बुरा बर्ताव करता था. बेटियां जब इसका विरोध करती तो उन्हें जान से मारने की धमकी देता था. जिससे तंग आकर सोमवार तो प्रियंका और सपना ने ये खौफनाक कदम उठा लिया.
Amethi News: ट्रिपल मर्डर की सनसनीखेज वारदात से सनसनी, मिला मां समेत दो छोटे बच्चों का सिर कटा शव
मां ने आरोपी पिता पर लगाया गंभीर आरोप
दोनों बहनों की जब तबियत बिगड़ने लगी तो मां रेखा ने देवर से मदद की गुहार लगाई लेकिन किसी ने उसकी मदद नहीं की. इतनी देर में प्रियंका ने दम तोड़ दिया. आसपास के लोगों की मदद से छोटी बेटी सपना को मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे आईसीयू में भर्ती कर लिया गया. रेखा का आरोप है कि आरोपी मलखान और उसके भाईयों को उनके परिवार के प्रति अच्छा व्यवहार नहीं है. मलखान और उसके भाई दोनों बहनों को अस्पताल ले जाने की जगह वहीं दफनाने की बात कर रहे थे.
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया
बांदा के अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्रा ने कहा कि मलखान 15 साल सजा काटने के बाद छूटा था. जिसके बाद वो अपनी पत्नी और बच्चों को घर ले आया. वो अक्सर शराब पीकर पत्नी और बच्चों से मारपीट करता था. जिसकी वजह से दोनों बेटियों ने जहर खा लिया. एक बेटी की मौत हो चुकी है दूसरी बेटी का अस्तपाल में इलाज चल रहा है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मारपीट और आत्महत्या के लिए उकसाने का अभियोग पंजीकृत कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.
ये भी पढ़ें-