(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Banda News: बांदा में दर्दनाक सड़क हादसा, गर्भवती महिला और 6 साल के बच्चे की मौत, एक की हालत गंभीर
Banda News: गर्भवती महिला अपने 6 साल के बच्चे और भांजे के साथ मोटरसाइकिल में मेडिकल चेकअप के लिए जा रही थी. तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी.
Banda Road Accident: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बांदा (Banda) में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें एक गर्भवती महिला (Pregnant Woman) और उसके 6 साल के मासूम बच्चे की मौत हो गई. ये महिला अपने भांजे के साथ बाइक पर बैठकर मेडिकल चेकअप (Medical Check up) के लिए अस्पताल (Hospital) जा रही ती तभी सामने आ रही तेज रफ्तार कार ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. जिससे बच्चे की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि महिला ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.
ये दुखद घटना बबेरू थाना क्षेत्र के टोला कला गांव के नजदीक का है. खबर के मुताबिक टोला कला गांव की ही रहने वाली मिथलेश कुमारी नाम की गर्भवती महिला अपने 6 साल के बच्चे अमित को साथ में लेकर, भांजे बिट्टू के साथ मोटरसाइकिल में मेडिकल चेकअप के लिए बबेरू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जा रही थी. तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने बाइक पर जोरदार टक्कर मार दी. जिससे बाइक सवार तीनो लोग गंभीर रूप से घायल होकर सड़क किनारे गिर पड़े. इस एक्सीडेंट के बाद आसपास अफरा-तफरी मच गई.
6 साल के बच्चे और गर्भवती महिला की मौत
स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचित कर आनन-फानन में तीनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बबेरू पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने स्वास्थ्य परीक्षण करने के बाद बच्चे को मृत घोषित कर दिया वहीं महिला ने भी इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. मोटरसाइकिल चालक बिट्टू की भी हालत गंभीर बताई जा रही है. डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है. इस दर्दनाक घटना के बाद से मृतकों के घर में मातम पसर गया है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और टक्कर मारने वाली कार के ड्राइवर को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
ये भी पढ़ें- Azam Khan News: आजम खान की सजा के बाद बीजेपी पर अखिलेश यादव ने फिर साधा निशाना, कहा- 'पक्षपात सबसे बड़ा अन्याय'