Banda Suicide: यूपी के बांदा (Banda) में प्रेमी युगल का रेलवे ट्रैक (Railway Track) पर क्षत-विक्षत अवस्था में शव मिला है, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. सूचना मिलने के बाद पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया. इसके बाद पुलिस ने प्रेमी -प्रेमिका के शवों का पंचनामा कराने के बाद पोस्टमार्टम (Post Mortem) के लिए भेज दिया है. पुलिस (Banda Police) का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग के चलते आत्महत्या का लग रहा है युवक और युवती दोनों एक ही गांव के रहने वाले थे और काफी समय से दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था.
प्रेमी जोड़े ने ट्रेन से कटकर दी जान
पूरा मामला अतर्रा थाना क्षेत्र के नगनेधी गांव के नजदीक रेलवे ट्रैक का है. दोनों शवों की पहचान कर ली गई है. मृतक युवक अशोक और युवती का नाम सरिता है. ये दोनों गिरवा थाना क्षेत्र के रहुशत तंदुही गांव के रहने वाले हैं. स्थानीय लोगों और परिजनों से मिली जानकारी के मुताबिक 22 साल अशोक यादव और 18 साल की सरिता रैकवार के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था. अलग-अलग जाति के होने की वजह से दोनों के परिवार वाले शादी के लिए तैयार नहीं थे. जिसके चलते प्रेमी जोड़ा देर रात घरवालों के सो जाने के बाद घर से निकल गया और आज दोनों के शव रेलवे ट्रैक से बरामद हुए.
परिजनों को भी थी प्रेम प्रसंग की जानकारी
इन दोनों के प्रेम प्रसंग की जानकारी उनके परिजनों को भी थी. मृतका के परिजनों का कहना है कि उन्होंने कई बार बेटी का समझाने की कोशिश की थी, लेकिन वो नहीं मानी वहीं युवक के पिता का कहना है कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं थी. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस के आला अधिकारी तत्काल मौके पर पहुंच गए और घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया.
शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
इस पूरे मामले में बांदा के पुलिस अधीक्षक अभिनंदन का कहना है कि पुलिस को जानकारी मिली कि नगनेधी गांव के नजदीक रेलवे ट्रैक पर युवक और युवती के शव पड़े हैं. सूचना मिलने के बाद तत्काल पुलिस अधिकारी फील्ड यूनिट और डॉग स्क्वायड साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया. उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है. शादी ना हो पाने की वजह से इन्होंने आत्महत्या कर ली है. दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. रिपोर्ट आने की बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें-