Banda Bus Accident: उत्तर प्रदेश के बांदा (Banda) में तेज रफ्तार रोडवेज बस (UP Roadways Bus) अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई. जिससे बस सवार करीब आधा दर्जन यात्री गंभीर रूप से  घायल हो गए. यात्रियों का कहना है कि ये हादसा बस ड्राइवर की गलती से हुआ है. बस की रफ्तार काफी तेज थी तभी अचानक से सामने से ट्रैक्टर आ गया जिसे बचाने के चक्कर में बस अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे बनी पुलिया से टकराने के बाद खाई में गिर गई. 


तेज रफ्तार रोडवेज बस खाई में गिरी
ये घटना बबेरू कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बबेरू कस्बे की है जहां चित्रकूट से कानपुर जा रही यात्रियों से भरी एक रोडवेज बस पुलिया से टकराते हुए खाई में गिर गई. यात्रियों के मुताबिक बस ड्राइवर काफी तेज रफ्तार में बस चला रहा था, तभी सामने से एक ट्रैक्टर आ गया, जिसे बचाने के चक्कर में बस अनियंत्रित हो गई. बस के खाई में गिरते ही यात्रियों में चीख-पुकार मच गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से घायलों को बबेरू स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. इस दुर्घटना में करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए हैं. जिनमें से दो की हालत गंभीर बनी हुई है. 


यात्री जहां तेज रफ्तार को इस दुर्घटना की वजह बता रहे हैं तो वहीं रोजवेज बस के कर्मचारी का इसे लेकर कुछ और ही कहना है. बस ड्राइवर ने कहा कि स्टेयरिंग जाम हो जाने की वजह से ये दुर्घटना हुई है. 


बस में करीब 20 लोग थे सवार
इस मामले में और जानकारी देते हुए बबेरू पुलिस क्षेत्राधिकारी आर के सिंह ने बताया कि आज रोडवेज की एक बस चित्रकूट कर्वी से बबेरू होते हुए कानपुर जा रही थी. जो बबेरू कस्बे के ओरन रोड में एक पुलिया के पास अनियंत्रित होकर पलट गई. घटना के समय बस में लगभग 20 लोग सवार थे, जिसमें कुछ लोग  घायल हो गए. जिन्हें एंबुलेंस की मदद से बबेरु सीएचसी में भर्ती करा दिया गया है. 


ये भी पढ़ें-Rampur Bypoll 2022: रामपुर में सपा को बड़ा झटका, आजम खान के सबसे खास बीजेपी में होंगे शामिल