Banda News: यूपी के बांदा में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है जहां एक शख्स को सांप ने काट लिया तो उसे इतना गुस्सा आ गया कि उसने सांप को ही अपना निवाला बना लिया. आक्रोश में आकर इस शख्स ने सांप को मारकर खा लिया. ये बात जब उसके घरवालों को पता चली तो वो भी भौचक्के रह गए. जिसके बाद उसे आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद उसकी हालत खतरे से बाहर बताई और प्राथमिक उपचार के बाद उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी. 


सांप ने काटा तो सांप को ही खा गया
ये पूरा मामला यहां के कमासिन थाना क्षेत्र के स्योहट गांव का है. जहां के रहने वाले अधेड़ उम्र के शख्स माता बदल सिंह रविवार को अपने घर पर बैठा था, तभी अचानक घर से निकले एक सांप ने उसे काट लिया. इस बात को माता बदल को पता नहीं क्या सूझा और उसे इतना गुस्सा आ गया कि पहले तो उसे सांप को मार दिया और वो उसे खा गया. ये बात गांव में जिसे भी पता चली वो सन्न रह गया. परिजनों ने आनन-फानन में उसे तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कमासिन में भर्ती कराया, जहां सांप खाने की बात सुनकर डॉक्टरों के हाथ पांव फूल गए. 


अस्पताल ले जाने पर ऐसी थी उसकी हालत


डॉक्टरों ने माता बदल को तत्काल जिला अस्तपाल में रेफर कर दिया जहां डॉक्टरों ने उसका परीक्षण किया तो वो सामान्य निकला. जिसके बाद उस प्राथमिक उपचार देकर अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. माता बदल के बेटे ने बताया कि सांप ने उसके हाथ में काट लिया था. इस बात पर उसे इतना गुस्सा गया कि उसने सांप को मार दिया और उसे कच्चा चबा गया. सांप को खाने के बाद भी वो काफी सामान्य दिखाई दे रहा था, डॉक्टरी परीक्षण में भी परेशानी वाली कोई बात सामने नहीं आई है.   


प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी
इस मामले पर जिला अस्पताल के डॉक्टर विनीत सचान ने बताया कि कमासिन थाना क्षेत्र से माता बदल नाम के शख्स को लाया गया था. परिजनों ने बताया कि उसने सांप के काटने के बाद उसे खा लिया है, जिसके बाद उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत सामान्य थी और वो पूरी तरह से स्वस्थ दिखाई दे रहा था. जिसके बाद उसकी अस्पताल से छुट्टी कर दी गई. 


ये भी पढ़ें- 


Agnipath Row: बस्ती में चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स तैनात, डीएम समेत तमाम आलाधिकारियों ने संभाली कमान


Agnipath Row: अलीगढ़ में पुलिस के फ्लैग मार्च के साथ दिखाई दिए बुलडोजर, जानिए- एसपी ग्रामीण ने क्या कहा?