Banda News: उत्तर प्रदेश के बांदा (Banda) में महिला अस्पताल की सुरक्षा ड्यूटी में तैनात हेड कांस्टेबल पर एक युवक ने पत्थर से हमला कर दिया, जिससे वो बुरी तरह घायल हो गया, जिसके बाद उसे तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हेड कांस्टेबल की शाम को एक युवक के कहासुनी हुई थी, जिसके बाद उसने युवक को वहां से भगा दिया था, जिसके बाद वो दोबारा लौटा और कांस्टेबल के सिर पर पत्थर से हमला कर दिया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. 


कांस्टेबल के सिर में मारा पत्थर


ये मामला बांदा जिला चिकित्सालय के महिला अस्पताल का है. खबर के मुताबिक नगर कोतवाली क्षेत्र के सिविल लाइन चौकी में तैनात हेड कांस्टेबल रमेश कुमार की अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था में ड्यूटी लगी थी. शाम को जिस समय वह ड्यूटी कर रहे थे उसी समय एक शख्स ने सिर पर पत्थर से हमला कर दिया. जिससे हेड कांस्टेबल रमेश गंभीर रूप से घायल हो गया. हमले में घायल कांस्टेबल का कहना है कि आरोपी सुबह शराब के नशे में अस्पताल पहुंचा था जिसके बाद उसका ड्यूटी में तैनात होमगार्ड से कुछ विवाद हो गया.


होमगार्ड ने पहले तो आरोपी युवक को वहां से भगा दिया लेकिन वो दोबारा वापस लौट आया और उसने पीछे से हेड कांस्टेबल के सिर पर पत्थर मारकर उसे बुरी तरह घायल कर दिया. इसके बाद वो मौके से फरार हो गया. इसके बाद तत्काल गार्ड को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां उनका इलाज किया जा रहा है.  घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने हेड कांस्टेबल रमेश कुमार की तहरीर पर आरोपी हमलावर के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. 


पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
इस मामले में बांदा के अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्रा ने बताया कि सिविल लाइन चौकी के हेड कांस्टेबल रमेश कुमार की शांति व्यवस्था के लिए अस्पताल में ड्यूटी लगी थी तभी एक व्यक्ति बार-बार अस्पताल परिसर में आवाजाही कर रहा था. जब उसको रोका गया तो वो विवाद करने लगा. जिसके बाद उसने पत्थर उठाकर हेड कांस्टेबल के सिर पर मार दिया. अभियुक्त हमला कर मौके से फरार हो गया था बाद में पुलिस द्वारा आरोपी हमलावर को गिरफ्तार कर लिया गया. अभियुक्त से पूछताछ की जा रही है, उसके विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.


ये भी पढ़ें- Kanpur News: लिफ्ट की डक में औंधे मुंह पड़ा मिला बुजुर्ग का शव, दो दिन से थे लापता, परिजनों ने लगाया ये आरोप