एक्सप्लोरर
Advertisement
Banke Bihari Temple हादसे से सबक, राधा अष्टमी पर्व को लेकर प्रशासन पहले से सतर्क, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
Radha Ashtami: बांके बिहारी मंदिर में हुए हादसे से सबक लेते हुए मंदिर और मथुरा प्रशासन ने आगामी राधा अष्टमी को लेकर पुख्ता सुरक्षा के इंतजाम किए हैं. बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स को तैनात की गई है.
Mathura Banke Bihari Temple: मथुरा के वृंदावन (Vrindavan) स्थित बांके बिहारी मंदिर (Banke Bihari Temple) में श्री कृष्ण जन्माष्टमी (krishna Janmashtami) पर मंगला आरती (Mangala Aarti) के दौरान हुए हादसे से सबक लेते हुए मंदिर और मथुरा (Mathura) प्रशासन ने आगामी राधा अष्टमी (Radha Ashtami) को लेकर पुख्ता सुरक्षा के इंतजाम किए हैं. मंदिर में बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स (Police Force) को तैनात किया गया है. इसके साथ ही गलियों में भीड़ पर नियंत्रण रखने के लिए कैमरों की व्यवस्था की गई है. इसके साथ ही बैरियर लगाए गए हैं ताकि श्रद्धालुओं को आसानी से दर्शन हो सकें.
राधा अष्टमी को लेकर सुरक्षा के इंतजाम
राधा अष्टमी पर्व को लेकर मंदिर में सुरक्षा इंतजामों की जानकारी देते हुए एसपी सिटी एमपी सिंह ने बताया कि राधा अष्टमी के पावन पर्व को लेकर पूरा पुलिस बंदोबस्त कर लिया गया है. इसके लिए 2 सर्किल ऑफिसर, 2 इंस्पेक्टर, 45 सब इंस्पेक्टर, 9 लेडीस सब इंस्पेक्टर, 159 हेड कांस्टेबल, 115 कांस्टेबल, 38 महिला कांस्टेबल, होमगार्ड और दो प्लाटून पीएसी तैनात की गई है. भीड़ पर नियंत्रण रखने के लिए कैमरे लगाए गए हैं. होल्डिंग एरिया बनाने के लिए बैरियर लगाए गए हैं जिससे कि मंदिर में भीड़ का दबाव पहले ही रोका जा सके. भीड़ के सुचारू संचालन के लिए रिहर्सल भी किया गया था.
UP Politics: योगी सरकार की मंत्री का बड़ा बयान, कहा- 'अगर मदरसों की जांच होगी तो स्कूलों की भी होगी'
हादसे से पुलिस ने लिया सबक
राधा अष्टमी को देखते हुए आज से ही पुलिस फोर्स की ड्यूटी लगाई जा रही हैं और कल भी ये पूरी तरह से तैयार रहेगी जिससे कि आने वाले श्रद्धालुओं के सहूलियत रहे. बांके बिहारी मंदिर में हुए हादसे के बाद वीकेंड और राधा अष्टमी पर्व को लेकर पहले से ही खाका तैयार कर लिया गया है. मंदिर प्रशासन की ओर से सभी पूरे इंतजाम किए जाने के दावे किए जा रहे हैं.
एबीपी गंगा की टीम बांके बिहारी मंदिर पहुंची तो वहां का नजारा कुछ अलग ही देखने को मिला. मंदिर में जगह-जगह जूता स्टैंड बनाए गए हैं. लेकिन वह जूता स्टैंड उचित स्थान पर न बनाए जाने के कारण मंदिर में आने वाले श्रद्धालु अपने जूता चप्पल को 3 नंबर गेट के सामने उतारकर आते हैं. चार और एक नंबर गेट से मंदिर से दर्शन करने के बाद बाहर निकलते गलियों में अत्यधिक भीड़ हो जाती है जिससे उतारे गए जूते-चप्पल तक नहीं पहुंच पाते और वहां जूते चप्पलों का एक ढेर लग जाता है.
ये भी पढ़ें-
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
ओटीटी
आईपीएल
Advertisement