Barabanki News: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले (Barabanki) में मंगलवार को उस वक्त एक दर्दनाक हादसा हो गया. जब यहां की सुमली नदी (Sumli River) के ककरहा घाट पर लोगों से भरी नाव अचानक पलट गई. इस घटना के बाद मौके पर कोहराम मच गया. जानकारी के मुताबिक इस नाव में करीब 20 लोग सवार थे. ये सभी लोग पास के ककरहा घाट पर लगे मेले को देखने गए थे लेकिन तभी ये नाव अनियंत्रित हो गई और पलट गई. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस (Police) मौके पर पहुंच गई और गोताखोरों की मदद से राहत बचाव कार्य किया. इस हादसे में तीन की मौत हो गई है. 


सुमली नदी में नाव पलटने से हादसा


इस घटना की जानकारी देते हुए जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने बताया है कि अभी तक गांव वालों की सूचना अनुसार घटना में जो लोग नाव में सवार थे उनमें से  13 लोग सुरक्षित निकल आये. मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों और ग्रामीणों की मदद से 7 लोगों को नदी से निकाला, जिन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया. इनमें से 3 लोगों को इलाज के लिए हॉस्पिटल ले जाते समय होश आ गया. जबकि 3 को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया इसके अलावा एक की हालत गंभीर बनी हुई है. जिसे सूरतगंज सीएचसी में भर्ती करवाया गया, जहां से उसे बाराबंकी के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है. 


प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार ये घटना मंगलवार दोपहर 3 बजे के आसपास की बताई जा रही है. थाना मोहम्मदपुरखाला क्षेत्र के ककरहा स्थित सलारपुर घाट से कई लोग नाव के जरिए एक मेला देखने जा रहे थे. इस नाव में 20 लोग सवार थे. इसी दौरान सुमली नदी में नाव अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में दो बच्चों समेत 3 की मौत हो गई है. मृतकों में 5 साल की प्रियंका, 8 साल का हिमांशु और 18 साल की रितु शामिल है. DM ने कहा कि मृतकों के परिवार को आपदा की घड़ी में सहायता हेतु 4 लाख रुपये की धनराशि राज्य आपदा निधि के माध्यम से प्रदान की जाएगी. 


ये भी पढ़ें- Uttarakhand News: रामनगर में 15 दिनों से लापता शख्स का कंकाल मिला, बहन ने इस शख्स पर जताया था शक