UP LLB Exam: कानून की परीक्षा में नकल माफियाओं ने उड़ाई "नियम और कानून" की धज्जियां, UP में लॉ की परीक्षा में खुलेआम नकल!
UP News: उत्तर प्रदेश नकल माफिया किस तरह नियम कानून को ठेंगा दिखा रहे हैं इसकी बानगी बाराबंकी के सिटी लॉ कॉलेज में देखने को मिली है. जिसके बाद फिर एग्जाम की गोपनीयता सवालों में आ गई है.
Law Exam In UP: उत्तर प्रदेश में पुलिस भर्ती परीक्षा में नकल का मामला अभी थमा भी नहीं था कि राजधानी लखनऊ से सटे बाराबंकी जिले में नकल का बेहद ही हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने के एक बार फिर उत्तर प्रदेश में परीक्षा की गोपनीयता सवालों के घेरे में आ गई है.
उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार परीक्षा में नकल रोकने को लेकर भले ही कितने सख्त कानून बना दे. इसके बावजूद भी नकल माफिया योगी आदेश और चेतावनी को ठेंगा दिखा रहे हैं. पेपर में खुलेआम नकल का वायरल वीडियो बाराबंकी के कॉलेज का है, जहाँ एलएलबी की परीक्षा दे रहे छात्र खुलेआम नकल करते दिखाई दे रहे हैं. 'कानून' की परीक्षा में नियम और कानून की धज्जियां उड़ाने का वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है.
वायरल वीडियो में क्या है?
दरअसल वायरल वीडियो बाराबंकी के सिटी लॉ कॉलेज का बताया जा रहा है. वायरल वीडियो में एक युवक एग्जाम हॉल में मोबाइल का कैमरा चालू किये हुए जाता है. जिसमें युवक ये कहते हुए सुनाई दे रहा है कि "गाइड, नोट्स, पेपर और कॉपी सिटी लॉ कॉलेज बाराबंकी" , वीडियो में युवक आगे कह रहा है कि ये देखिए उत्तरप्रदेश सरकार में उत्तर पहले." पूरा मामला बाराबंकी के मसौली थाना क्षेत्र के सिटी लॉ कॉलेज का बताया जा रहा है.
हाल ही में उत्तर प्रदेश में पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा में पेपर लीक के मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि "परीक्षार्थियों के भविष्य के साथ जो कोई खिलवाड़ करेगा, हम लोग भी जीरो टॉलरेंस नीति को अपनाकर उन तत्त्वों से कठोरता से निपटेंगे, वे न घर के रहेंगे न घाट के"
ये भी पढ़ें: UP Politics: सपा से बगावत करने वाले विधायकों पर भड़की पल्लवी पटेल, विभीषण से की तुलना, कहा- 'राम भी मुक्ति..'