UP News: प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक (Brajesh Pathak) ने शनिवार को बारांबकी (Barabanki) में अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. अस्पताल निरीक्षण के दौरान उन्हें व्यवस्था में खामियां नजर आईं जिसके बाद वह अस्पताल प्रशासन पर भड़कते नजर आए. उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ब्रजेश कुमार को निर्देश दिया कि आउटसोर्सिंग में लगी कंपनी का पैसा रोक दिया जाए.


ब्रजेश पाठक ने दौरे का जारी किया वीडियो


डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने अपने दौरे का एक वीडियो भी ट्वीट किया है. इस वीडियो में वह मरीजों का हालचाल लेते और डॉक्टरों को निर्देश देते नजर आ रहे हैं. उन्होंने ट्वीट किया, 'बाराबंकी के रफी अहमद किदवई मेमोरियल जिला चिकित्सालय का आज औचक निरीक्षण किया और लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए, अधीनस्थों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए.' 



सपा नेता के भाई को श्रद्धांजलि देने आए थे बाराबंकी


अस्पताल के दौरे पर डिप्टी सीएम की नजर वहां फैली गंदगी और कुव्यवस्था पर पड़ी. अस्पताल में नल से पानी न आने पर भी वह नाराज दिखे. यहां अस्पताल में मरीजों को सही भोजन न दिए जाने की भी शिकायतें आती रही हैं. उन्होंने अस्पताल की कैंटीन में भोजन का हाल देखा. हालांकि शिकायतों के बीच डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य मंत्री लगातार निरीक्षण कर रहे हैं. लेकिन यहां की व्यवस्था में कुछ खास सुधार नहीं दिख रहा है. बताया जा रहा है कि मंत्री के दौरे पर अधिकारी और कर्मचारी सुधार करने की हामी भर लेते हैं और मंत्री का काफिला गुजरते ही वैसी ही कुव्यवस्था फैल जाती है. ब्रजेश पाठक शनिवार को समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद कुमार सिंह गोप के बड़े भाई अशोक सिंह के निधन पर श्रद्धांजलि देने के लिए बाराबंकी पहुंचे थे. इस बीच उन्होंने अस्पताल का दौरा किया. 


ये भी पढ़ें -


Gola By-Election: 'यादव' सरनेम वाले पुलिसकर्मी एकसाथ छुट्टी पर, सपा का निशाना- 'डरी हुई है बीजेपी'