Barabanki News: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में आबकारी विभाग (Excise Department) के अफसरों और विभाग के कर्मचारियों द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव (Amrit Mahotsav) पर युवाओं को नशे से बचाने को लेकर एक शपथ दिलवाई गई और उन्हें नशीली दवाओं के सेवन या अन्य किसी तरह के नशे से दूर रहने को लेकर जागरुक किया गया. इस दौरान जब एबीपी गंगा ने आबकारी इंस्पेक्टर रामश्याम त्रिपाठी से बात की तो उन्होंने इसे लेकर बेहद अजीबो-गरीब और हैरान करने वाला बयान दिया. रामश्याम त्रिपाठी ने कहा कि युवाओं को नशीली दवाओं और अन्य प्रकार के नशे से बचाना है, शराब से नहीं.
'नशे से दूर रहें, शराब से नहीं'
आजादी के 75 साल पूरे होने के मौके पर नारकोटिक्स ब्यूरो द्वारा स्कूल कॉलेजों और सभी विभागों में नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अन्य प्रकार से हानिकारक अथवा अवैध पदार्थों के सेवन की रोकथाम को लेकर शपथ दिलवाई जा रही हैं. जिसमें आबकारी विभाग भी शामिल है. इसी दौरान आबकारी विभाग में मौजूद कर्मचारियों और अफसरों को ये शपथ दिलवाई गई कि वो न सिर्फ खुद बल्कि युवा वर्ग को नशे के दुरुपयोग को लेकर जागरूकता पैदा करेंगे. इस बारे में आबकारी अधिकारी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि हमने शराब को छोड़ अन्य प्रकार के नशे के खिलाफ लोगों को जागरूक करने के लिए शपथ ली है. लोगों की शराब छुड़वाने के लिए नही.
आबकारी विभाग ने दिलाई शपथ
आबकारी इंस्पेक्टर रामश्याम त्रिपाठी ने जो शपथ दिलाई उसमें कहा गया कि "हमें एहसास है हमारे देश में विशेष रूप से युवाओं के बीच नशीली दवाओं का दुरुपयोग बढ़ता जा रहा है और ये चिंता का विषय है. हम शपथ लेते है कि हम नशीली दवाओं के दुरुपयोग की रोकथाम में सहयोग करेंगे. हम ये वचन देते है कि किसी भी प्रयोजन के लिए किसी भी प्रकार से हानिकारक अथवा अवैध पदार्थों का सेवन नही करेंगे. हम प्रत्येक व्यक्ति विशेष कर युवाओं को प्रोत्साहित करते हुए नशीली दवाओं के दुष्प्रभाव के सम्बंध में जागरूकता पैदा करेंगे ताकि भारत का युवा वर्ग नशा मुक्त जीवन यापन कर सके और वे समाज के रचनात्मक एवं महत्वपूर्ण सदस्य बन सके आज हम प्रतिज्ञा करते हैं नशे से दूर रहेंगे और स्वस्थ्य जीवन यापन करेंगे."
Watch: हापुड़ में शराबियों ने पुलिस से की हाथापाई, चार युवक गिरफ्तार, वीडियो वायरल
शराब बिक्री से आबकारी विभाग की आमदनी
दरअसल सरकार को शराब की बिक्री से सबसे ज्यादा राजस्व आबकारी विभाग से मिलता है और आबकारी विभाग के अफसरों की बड़ी जिम्मेदारी भी रहती है की शराब की बिक्री ज्यादा से ज्यादा हो इसलिए शराब पीने वाले आबकारी विभाग के लिए काफी महत्वपूर्ण होते है और अब अगर शराब पीने वालों की संख्या कम हो गयी तो उनके विभाग को काफी नुकसान हो जाएगा.
ये भी पढ़ें-