Dog Attack in Barabanki: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में एक बार फिर से पिटबुल कुत्ते को आतंक देखने को मिला है. जहां खुले में टॉयलेट कर रहे एक वकील पर कुत्ते ने हमला कर दिया और उनके प्राइवेट पार्ट को नोच डाला. इस हमले में वकील को गंभीर चोटें आई हैं, जिसके बाद उन्हें लखनऊ के मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज किया जा रहा है. वकील की हलात गंभीर बताई जा रही है. 


खबर के मुताबिक बाराबंकी में कोतवाली क्षेत्र के आवास विकास कॉलोनी में रहने वाले वकील 16 जुलाई को विकास भवन के पास ही बीजेपी नेता सुधीर कुमार सिंह सिद्धू की तेरहवीं के कार्यक्रम में शामिल होने आए थे. कार्यक्रम के बाद वो घर लौट रहे थे. बताया जा रहा है कि लौटते वक़्त वो आवास विकास कॉलोनी के ब्लॉक प्रमुख आकाश पांडेय के आवास पर उनके पित से मुलाकात करने गए थे. 


पिटबुल कुत्ते ने किया वकील पर हमला
इस दौरान वकील को टॉयलेट लगी तो उठकर बाहर चले गए और दीवार के पास टॉयलेट करने लगे. इसी बीच अचानक ब्लॉक प्रमुख के पिटबुल कुत्ते ने उन पर हमला कर दिया और उनके प्राइवेट पार्ट को बुरी तरह से नोच डाला. घटना के बाद उन्हें बचाने के लिए लोग भागे, जिसके बाद कुत्ते को भगाया गया. लेकिन तब तक देर हो गई थी. वकील साहब बुरी तरह जख्मी हो गए थे उन्हें खून निकल रहा था. 


घटना के बाद तत्काल उन्हें नज़दीकी अस्पताल में ले जाया गया लेकिन उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें लखनऊ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया, जहां उनका इलाज किया जा रहा है. लेकिन, उनकी हालत गंभीर बनी हुई है.  


प्रदेश में कुत्तों के हमले का ये कोई नया मामला नहीं हैं. आए दिन इस तरह की कई घटनाएँ सामने आती रहती है जिनमें कुत्तों के हमलों की वजह से लोग गंभीर रुप से घायल हुए हैं. कई मामलों में तो लोगों की जान तक जा चुकी है. 


UP By Polls 2024: फूलपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए BJP से 40 नाम रेस में! ये लोग सबसे आगे